Move to Jagran APP

Huawei Nova 3 and Nova 3i: चार कैमरे वाले स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei Nova 3 और Nova 3i को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है, दोनों ही फोन चार कैमरे के साथ उतारा गया है

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 26 Jul 2018 01:38 PM (IST)Updated: Thu, 26 Jul 2018 04:36 PM (IST)
Huawei Nova 3 and Nova 3i: चार कैमरे वाले स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Huawei Nova 3 and Nova 3i: चार कैमरे वाले स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हुआवे ने आज दो स्मार्टफोन्स Nova 3 और Nova 3i को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को हाल ही में चीन में लॉन्च किया था। इन दोनों स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि दोनों ही फोन चार कैमरे के साथ आते हैं। इन दोनों ही फोन को यूजर्स आज दोपहर 2 बजे से प्री-आर्डर कर सकते हैं। आइए, जानते हैं फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और फीचर्स के बारे में

loksabha election banner

Huawei Nova 3 और Nova 3i: बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Nova 3 और Nova 3i के फीचर्स की बात करें तो इन दोनों ही स्मार्टफोन 6.3 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19.5:9 असपेक्ट रेशियो को साथ आता है। Huawei Nova 3 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हाई सिलिकॉन किरीन 970 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। जबकि, Nova 3i किरीन 710 प्रोसेसर पर काम करता है। Huawei Nova 3 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जबकि, Nova 3i भी दो मेमोरी वेरिएंट 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। दोनों ही फोन की मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है।

Huawei Nova 3 और Nova 3i: कैमरा फीचर्स

Huawei Nova 3 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 24 मेगापिक्सल सेकेंडरी ड्यूल रियर कैमरा सेंसर से लैस है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल कैमरा दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, Nova 3i में भी ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें भी ड्यूल कैमरा दिया गया है, जिसमें जिसमें प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।

Huawei Nova 3 और Nova 3i: अन्य फीचर्स

दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइट ओरियो 8.1 और EMUI 8.2 को सपोर्ट करता है। Huawei Nova 3 को पावर देने के लिए 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि, Nova 3i में 3,340 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर को सपोर्ट करते हैं।

Huawei Nova 3 और Nova 3i: कीमत और ऑफर्स

Huawei Nova 3 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। इसकी बिक्री 23 अगस्त से अमेजन इंडिया पर होगी। Nova 3i के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया पर 7 अगस्त से शुरू होगी। दोनों ही अमेजन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन हैं। ऑफर्स की तो प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये कैशबैक ऑफर है। वहीं जियो के साथ साझेदारी के तहत 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा 3,300 रुपये का पार्टनर वाउचर और 100 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। यूजर्स फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद पाएंगे। ऐक्सचेंज ऑफर के तहत, 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

सोनी ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 48MP कैमरा सेंसर, जानें क्या होगा खास

वॉट्सऐप ने जोड़े तीन नए फीचर्स, अब वॉयस कमांड से भी लॉक होगा ऐप

Redmi Note 5 Pro Vs Honor 9N: बजट रेंज में कौन है बेहतर, पढ़ें कम्पैरिजन 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.