Move to Jagran APP

HP ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया HP 260 G3 डेस्कटॉप मिनी, जानें कीमत और फीचर्स

इस डेस्कटॉप की मदद से स्कूल और अन्य शिक्षा संस्थान साइंस, इंजीनियरिंग और मैथ्स लैब के सिस्टम्स को अपग्रेड कर सकते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 18 Sep 2018 12:44 PM (IST)Updated: Tue, 18 Sep 2018 01:00 PM (IST)
HP ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया HP 260 G3 डेस्कटॉप मिनी, जानें कीमत और फीचर्स
HP ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया HP 260 G3 डेस्कटॉप मिनी, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। लैपटॉप निर्माता कंपनी एचपी ने भारत में अपना मिनी डेस्कटॉप HP 260 G3 लॉन्च कर दिया है। इसके लिए एचपी ने स्कूल और अन्य शिक्षा संस्थानों से साझेदारी की है। इसकी कीमत 19,990 रुपये है। अगर यूजर्स महंगा डेस्कटॉप नहीं खरीदना चाहते हैं तो HP 260 G3 मिनी डेस्कटॉप उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस डेस्कटॉप की मदद से स्कूल और अन्य शिक्षा संस्थान साइंस, इंजीनियरिंग और मैथ्स लैब के सिस्टम्स को अपग्रेड कर सकते हैं।

loksabha election banner

HP 260 G3 Desktop Mini के फीचर्स:

इसमें इंटेल पेंटियम का ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसे 7 जनरेशन इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 18.5 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। यह डेस्कटॉप अधिकतम 32 जीबी DDR4 रैम को सपोर्ट करता है। साथ ही यह लैपटॉप विंडोज 10 प्रो पर काम करता है। एचपी इंडिया (पर्सनल सिस्टम) के वरिष्ठ निर्देशक विक्रम बेदी ने कहा कि मार्केट में किफायती डेस्कटॉप की जरुरत देखी गई है। इसी के चलते ही HP 260 G3 डेस्कटॉप मिनी को पेश किया गया है। इसके अलावा एचपी उन शहरों पर भी फोकस कर रही है जहां कम कीमत में मिलने वाले डिजिटल लर्निंग डिवाइस की मांग ज्यादा है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो HP 260 G3 Desktop Mini को कई एसेसरीज के साथ पेयर किया जा सकता है। साथ ही वीजीए, यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट्स के साथ मॉनिटर से कनेक्ट किया जा सकता है। इस डिवाइस को छात्र अपनी साइंस, इंजीनियरिंग और मैथ्स लैब को कम कीमत में अपग्रेड कर सकते हैं।

इसके अलावा मार्केट में कुछ ऐसे लैपटॉप्स मौजूद हैं जो स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए हैं।

HP 15- BS662TU:

कीमत: 36,200 रुपये

लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4जीबी की डीडीआर4 रैम और 1टीबी की हार्ड डिस्क दी हुई है। डिवाइस 7th जनरेशन इंटेल Core i3 प्रोसेसर पर रन करता है।

Dell Inspiron 15 3567:

कीमत: 42,272 रुपये

लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले हैं। यह 6th जनरेशन वाले Core i3 प्रोसेसर पर रन करता है। डिवाइस की ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर काम करता है। डिवाइस में 4जीबी की रैम और 1टीबी की स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Apple Watch Series 4 के टक्कर में Garmin नें लॉन्च किया स्मार्टवॉच, कई आधुनिक फीचर्स से है लैस

ई-कॉमर्स साइट से शॉपिंग करने के बाद आप भी हो सकते हैं ऑनलाइन ठगी का शिकार, भूलकर भी न करें ये

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई हॉनर डेज सेल, 5000 रुपये सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.