Move to Jagran APP

Honor की दो दमदार स्मार्टवॉच Watch ES और Watch GS Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Honor Watch ES की सेल 17 अक्टूबर से Amazon पर शुरू होगी। वही Honor Watch GS Pro स्मार्ट वॉच की सेल 16 अक्टूबर से Flipkart Big Billion Days सेल में रात 12 बजे शुरू होगी। SBI कार्ड से खरीददारी करने पर स्मार्टवॉच पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 08 Oct 2020 01:32 PM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2020 01:32 PM (IST)
Honor की दो दमदार स्मार्टवॉच Watch ES और Watch GS Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Honor स्मार्टवॉच की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने भारत में स्मार्टवॉच कैटेगरी में जोरदार की है। कंपनी ने स्मार्टफोन के बाद भारत में आज अपनी दो स्मार्टवॉच Honor Watch ES और Honor Watch GS Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है।  Honor Watch GS Pro की कीमत 17,999 रुपये है। वही Honor Watch ES की कीमत 7,499 रुपये है। Honor Watch ES की सेल 17 अक्टूबर से Amazon पर शुरू होगी। वही Honor Watch GS Pro स्मार्ट वॉच की सेल 16 अक्टूबर से Flipkart Big Billion Days सेल में रात 12 बजे शुरू होगी। SBI कार्ड से खरीददारी करने पर स्मार्टवॉच का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।   

loksabha election banner

Honor Watch GS Pro स्पेसिफिकेशन्स 

Honor Watch GS Pro स्मार्टवॉच 100 वर्कआउट मोड्स के साथ आएगी। इसमें 15 प्रोफेशनल और 85 पर्सनल स्पोर्ट मोड शामिल रहेंगे। स्मार्टवॉच 24/7 हर्ट रेट मॉनिटर फीचर के साथ आएगा। साथ ही इसमें SpO2 सेंसर मिलेगा, जिससे ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल को मापा जा सकेगा। वॉच 1.39 इंच सर्कुलर एमोलेड डिस्पले के साथ आएगी। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 454 x 454 पिक्सल होगा। इसमें Kirin A1 SoC चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। Honor Watch GS Pro स्मार्टवॉच GPS सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें ड्यूल सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम मिलेगा। साथ ही 4GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। स्मार्टवॉच बिल्ड-इन स्पीकर और माइक्रोपोन के साथ आएगी, जिससे कॉल और मैसेज को भेजा जा सकेगा। यह स्मार्टवॉच 25 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आएगी। 

Honor Watch ES स्पेसिफिकेशन्स 

Honor Watch ES में रेक्टैंगुलर डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 1.6 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 454 x 280 पिक्सल होगा। यह डिवाइस Always on Watch Face समेत 6 अलग वॉच फेस के साथ आएगी। स्मार्टवॉच में 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। इस स्मार्टवॉच में 95 वर्कआउट मोड्स के साथ 12 एनिमेटे़ वर्कआउट क्लासेस और 44 एनिमेटेड एक्सरसाइज मूव दिए गए हैं। इसमें हर्ट रेट मॉनिटर के साथ ही Huawei TruSeen 4.0 टेक्नोलॉजी मिलेगी। स्मार्टवॉच 5ATM रेटेड वाटर रजिस्टेंट के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि डिवाइस को 30 मिनट में 70 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.