Move to Jagran APP

Honor Sport, Honor Sport Pro ब्लूटूथ ईयरफोन्स IPX5 प्रुफ के साथ हुए लॉन्च

Honor Sport और Honor Sport Pro ब्लूटूथ ईयरफोन्स 10 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ आते हैं। Honor Sport ब्लूटूथ डिवाइस में 11mm ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 14 Jan 2020 07:18 PM (IST)Updated: Tue, 14 Jan 2020 07:22 PM (IST)
Honor Sport, Honor Sport Pro ब्लूटूथ ईयरफोन्स IPX5 प्रुफ के साथ हुए लॉन्च
Honor Sport, Honor Sport Pro ब्लूटूथ ईयरफोन्स IPX5 प्रुफ के साथ हुए लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor ने भारत में अपने पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन Honor 9X के साथ वियरेबल डिवाइसेज भी लॉन्च किए हैं। Honor ने Honor Band 5i, Honor Magic Watch 2, Honor Sport, Honor Sport Pro ब्लूटूथ हेडफोन्स भी लॉन्च किए हैं। Honor Sport और Honor Sport Pro ब्लूटूथ ईयरफोन्स 10 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ आते हैं। Honor Sport ब्लूटूथ डिवाइस में 11mm ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है, जबकि Honor Sport Pro में 13mm ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं, इन्हें स्मार्टफोन या अन्य डिवाइसेज से कनेक्ट करने के लिए Huawei HiPair टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

loksabha election banner

Honor Sport, Honor Sport Pro की कीमत

Honor Sport ब्लूटूथ ईयरफोन की कीमत की बात करें तो इसे Rs 1,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, Honor Sport Pro को Rs 3,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। Honor Sport को Aurora Blue, Flame Red और Midnight Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, हाई एंड वाले ब्लूटूथ ईयरफोन Honor Sport Pro को Phantom Red, Phantom Grey और Phantom Purple कलर ऑप्शन्स के साथ खरीदा जा सकता है। हालांकि, ये ब्लूटूथ ईयरफोन्स जल्द ही भारत में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। फिलहाल, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर हाई एंड वेरिएंट को ही लिस्ट किया गया है।

Honor Sport ब्लूटूथ ईयरफोन के फीचर्स की बात करें तो इसका डिजाइन Realme Buds Wireless से काफी अलग है। इसका वजन भी काफी हल्का है और ये IPX5 रेटिंग के साथ आता है। यानि की ये न तो पसीने में खराब होगा और न बारिश में। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस ईयरफोन में 10 दिनों की स्टैंडबाई बैटरी बैकअप मिलता है। इसमें 137 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। एक बार चार्ज होने पर ये 11 घंटे का म्यूजिक प्ले भी मिलेगा।

Honor Sport Pro के फीचर्स की बात करें तो ये Huawei HiPair फास्ट पेयरिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसे अन्य डिवाइसेज की मदद से भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें USB Type C चार्जिंग जैक दिया गया है। कंपनी के दावों के मुताबिक, एक बार चार्ज होने पर ये 18 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.