Move to Jagran APP

Google Pixel 6a 12MP ड्यूल कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 72 घंटों की बैटरी लाइफ, जानें कीमत और ऑफर्स

गूगल (Google) की तरफ से एक नया Google Pixel 6a स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। फोन की प्री-बुकिंग 21 जुलाई 2022 से शुरू होगी। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए जानेत हैं पूरी डिटेल

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 12 May 2022 12:47 AM (IST)Updated: Thu, 12 May 2022 04:27 PM (IST)
Google Pixel 6a 12MP ड्यूल कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 72 घंटों की बैटरी लाइफ, जानें कीमत और ऑफर्स
Photo Credit - Google Pixel 6A (Launch official photo)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Pixel 6a Launch: Google ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 6a को कंपनी के सालाना Google I/O 2022 इवेंट में लॉन्च कर दिया है। फोन को Tensor चिपसेट के साथ पेश किया गया है। Pixel 6a को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 499 डॉलर (करीब 35,000 रुपये) है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। फोन की टेस्टिंग भारत में शुरू हो गई है। ऐसे में Google Pixel 6a को जल्द भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। फोन की प्री-बुकिंग 21 जुलाई से शुरू हो रही है।

loksabha election banner

Pixel 6a के स्पेसिफिकेशन

Pixel 6a एक फुल स्क्रीन 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसका पीक रिफ्रेश रेट 60hz है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। Pixel डिवाइस में Google के इनहाउस Tensor चिपसेट का यूज किया गया है। फोन 6GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Google Pixel 6a आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पहला फोन है। Google ने कहा कि वह अन्य ओईएम के साथ काम कर रहा है ताकि उनके कुछ फोन पर भी नया एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया जा सके।

कैमरा 

Google Pixel 6a के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 12-मेगापिक्सल का होगा। और एक अन्य 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट दिया जाएगा। Pixel 6a में 30fps पर 4K वीडियो शूट कर पाएंगे। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का सिंगल सेंसर दिया गया है।

बैटरी 

पावर बैकअप के लिए फोन में 4306mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग में 72 घंटों की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें स्टीरियो स्पीकर, दो माइक्रोफोन, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और नॉइज़ सप्रेशन शामिल हैं। Google न्यूनतम 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट, एंटी फ़िशिंग और एंटी मैलवेयर सुरक्षा, एंड टू एंड एन्क्रिप्शन, Android बैकअप एन्क्रिप्शन के साथ आएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.