Move to Jagran APP

Google Meet से वीडियो कॉलिंग होगी मजेदार, कंपनी ने एड किए AR मास्क, डुओ-स्टाइल फिल्टर और नए इफेक्ट्स

वीडियो कॉलिंग एप्लिकेशन Google Meet ने हाल ही में iOS और Android यूजर्स के पर्सनल कॉल्स को मजेदार बनाने के लिए नए वीडियो फिल्टर (Video Filters) और इफेक्ट्स अपने प्लेटफॉर्म पर अपडेट किए है| जिसमें AR मास्क डुओ-स्टाइल फिल्टर और यूनिक इफेक्ट्स शामिल हैं|

By Mohini KediaEdited By: Published: Sat, 10 Jul 2021 03:45 PM (IST)Updated: Sun, 11 Jul 2021 07:41 AM (IST)
Google Meet से वीडियो कॉलिंग होगी मजेदार, कंपनी ने एड किए AR मास्क, डुओ-स्टाइल फिल्टर और नए इफेक्ट्स
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वीडियो कॉलिंग एप्लिकेशन Google Meet ने हाल ही में iOS और Android यूजर्स के पर्सनल कॉल्स को मजेदार बनाने के लिए नए वीडियो फिल्टर (Video Filters) और इफेक्ट्स अपने प्लेटफॉर्म पर अपडेट किए है| जिसमें AR मास्क, डुओ-स्टाइल फिल्टर और यूनिक इफेक्ट्स शामिल हैं| अब आप गूगल मीट के जरिए  नए इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके अपनी पर्सनल कॉल्स में एंटरटेनमेंट बढ़ा सकते हैं|

loksabha election banner

Google ने ट्वीट किया के जरिए बताया की यूजर्स कॉल के दौरान वीडियो फीड के नीचे दाईं ओर स्पार्कल आइकन पर टैप करके नए अलग-अलग कलर के फिल्टर और एनिमेटेड AR फेस इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं| रिपोर्ट के मुताबिक, ये नए चेंज पहले से ही लाइव हैं, भले ही आप Meet ऐप के बजाय Gmail के माध्यम से मीटिंग शुरू करें।

 ज्यादातर ऑप्शन केवल पर्नसल Gmail अकाउंट के लिए उपलब्ध हैं, जबकि वर्कस्पेस यूजर्स को बलर और वर्चुअल बैकग्राउंड ऑप्शन जैसे लिमिटेड ऑप्शन हैं जो कॉल्स को प्रोफेशनल बनाने में मदद करते हैं|

फ़िल्टर Google की कंज्यूमर-फोकस डुओ वीडियो चैट सेवा के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं| 9to5Google के मुताबिक, कि कंपनी Duo को मीट से बदलने की योजना बना रही है। टेक दिग्गज ने जून में अपने Google मीट ऐप में कुछ और बदलाव भी किए थे।

Google Meet में ऐड किए नए फीचर्स

Google मीट को पिछले कुछ महीनों में बहुत सारी सुविधाएं और सुधार मिलते रहे हैं। अभी हाल ही में प्लेटफॉर्म ने एक नया अपडेट जारी किया है, जो मीटिंग के बीच में हाथ उठाने की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए है। अपडेट का उद्देश्य यूजर्स के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेशन के दौरान उठे हुए हाथों को स्पॉट और एकनॉलेज करना आसान बनाना था। जिसके लिए ऐप ने वीडियो टाइल पर एक बेहतर विजुअल आइकन और एनीमेशन पेश किया है। इसके अलावा, लाइव स्ट्रीम में बढ़ती डिमांड को देखने के बाद, कंपनी ने आपकी लाइव स्ट्रीम में कैप्शन जोड़ने का ऑप्शन इंस्टॉल किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.