Move to Jagran APP

Garmin Forerunner 745 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, मिलेगी 7 दिनों की बैटरी लाइफ, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने Garmin Forerunner 745 स्मार्टवॉच में 7 दनों की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया है। वहीं जीपीएस मोड में 16 घंटे और जीपीएस के साथ म्यूजिक में 6 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 11:55 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 11:55 AM (IST)
Garmin Forerunner 745 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, मिलेगी 7 दिनों की बैटरी लाइफ, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Garmin Forerunner 745 की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Garmin Forerunner 745 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने स्मार्टवॉच में 7 दनों की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। वहीं जीपीएस मोड में 16 घंटे और जीपीएस के साथ म्यूजिक में 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। यह स्मार्टवॉच चार कलर ऑप्शन Whitestone, Magma Red, Neo Tropic और Black में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

loksabha election banner

कीमत 

Garmin Forerunner 745 स्मार्टवॉच कीमत 52,990 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon के साथ ही Paytm Mall, Tata CLiQ, Flipkart, Myntra से खरीदा जा सकेगा। वही ऑफलाइन मोड में स्मार्टवॉच को Garmin ब्रांड स्टोर, लाइफस्टाइल, व्हील स्पोर्ट से खरीद जा सकेगा। 

स्पेसिफिकेशन्स  

इस स्मार्टवॉच को खासतौर पर रनिंग करने वाले और एटलीट के लिए पेश किया गया है। यह इनोवेटिक जीपीएस टेक्नोलॉजी वाली स्मार्टवॉच है, जो ट्रेनिंग डेटा, ऑन-डिवाइस वर्कआउट फीचर्स के साथ आती है। स्मार्टवॉच में 12 से ज्यादा बिल्ट-इन एक्टिविटी ट्रैकर्स दिये गये हैं जिनमें ट्राइएथलॉन, पूल स्विमिंग, ट्रैक रनिंग शामिल हैं। एंटरटेनमेंट के लिए स्मार्टवॉच में बड़ा स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 500 गानों को स्टोर किया जा सकता है। Forerunner 745 लेटेस्ट डायनामिक्स के साथ साइकलिंग और स्विम ट्रेनिंग में भी मदद करती है। तैराकी के दौरान Forerunner 745 डिस्टेन्स, स्ट्रोक, पेस, पर्सनल रिकॉर्ड आदि पर निगरानी रखने में मदद करती है। 

Gramin Venu SQ स्मार्टवॉच

Gramin ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट Venu SQ स्मार्टवॉच सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। Gramin Venu Sq की शुरुआती कीमत 21,090 रुपये है, जबकि Venu Sq Music वेरिएंट की कीमत 26,290 रुपये है। यह दोनों स्मार्टवॉच बिक्री के लिए Helios वॉच स्टोर, Garmin ब्रांड स्टोर, लाइफ स्टोर, कमल वॉच और मालाबार वॉच स्टोर पर उपलब्ध रहेंगी। Garmin Venu SQ स्मार्टवॉच 6 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ आएगी। वहीं जीपीएस मोड में इस स्मार्टवॉच में 14 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी। नई Venu Sq सीरीज में 20 से ज्यादा बिल्ड इन इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स ऐप दिये गये हैं। इसमें योगा, रनिंग, पूल, साइकलिंग और गोल्फ शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.