Move to Jagran APP

ड्यूल रियर कैमरे के साथ Galaxy Tab S7 और Tab S7+ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Galaxy Tab S7 और Tab S7+ तीन कलर ऑप्शन Mystic Black Mystic Silver Mystic Bronze में आएंगे। दोनों टैब की बिक्री चुनिंदा मार्केट में 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

By Renu YadavEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2020 07:34 AM (IST)Updated: Thu, 06 Aug 2020 07:34 AM (IST)
ड्यूल रियर कैमरे के साथ Galaxy Tab S7 और Tab S7+ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
ड्यूल रियर कैमरे के साथ Galaxy Tab S7 और Tab S7+ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क). Samsung ने 5 अगस्त के अपने Galaxy Unpacked Event 2020 में दो नए 5G और 2 4G कनेक्टिविटी वाले टैबलेट Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ को लॉन्च कर दिया है। Galaxy Tab S7 और Tab S7+ तीन कलर ऑप्शन Mystic Black, Mystic Silver, Mystic Bronze में पेश किया गया है। दोनों टैब की बिक्री चुनिंदा मार्केट में 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी। हालांकि टैब की भारतीय कीमत और उपलब्धता का खुलासा नही किया गया है। 

loksabha election banner

कीमत 

Samsung Galaxy Tab S7 (6GB RAM + 128GB) - 699 यूरो (करीब 62,000 रुपए) 

Samsung Galaxy Tab S7 (8GB RAM + 256GB) - 779 यूरो (करीब 69,100 रुपए)

Galaxy Tab S7 4G (6GB RAM + 128GB) - 799 यूरो (करीब 70,900 रुपए) 

Galaxy Tab S7 4G 8GB RAM + 256GB स्टोरेज - 879 यूरो (करीब 78,000 रुपए)

Galaxy Tab S7 स्पेसिफिकेशन्स 

Galaxy Tab S7 में 11 इंच की TFT डिस्पले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560/1600 पिक्सल है। इस टैब की डिस्पले 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली होगी। टैब में एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है और इसमें लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 865 Plus चिपसेट केसाथ Adreno 650 GPU के साथ पेश किया है।Galaxy Tab S7 के दो मॉडल लॉन्च 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा microSD कार्ड की मदद से टैब की मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 13MP का होगा, जबकि दूसरा कैमरा 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। इसके अलावा एक फ्लैश लाइट का ऑप्शन मिलेगा।  दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैब के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा LTE, 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v 5.0 की कनेक्टिविटी मिलेगी। टैब को 45W फस्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। टैब में 8000mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर टैब साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. टैब के एसेसरीज में S Pen, Book Cover और Book Keyboard मिलेगा। Galaxy Tab S7 और Tab S7+ में हमेशा की तरह खास BLE S Pen दिया गया है, जिसका वजन 8 ग्राम है, जबकि टैब का वजन 502 ग्राम है। टैब का डायमेंशन 253.8(W) x 165.3(H) x 6.3 mm है। वहीं SPen का डायमेंश की बात करें, तो इसकी लंबाई 147 mm डायामीटर 8.2 mm होगा।  

Galaxy Tab S7+ स्पेसिफिकेशन्स 

Galaxy Tab S7+ के बाकी स्पेसिफिकेशन Galaxy Tab S7 की  तरह ही हैं। लेकिन Galaxy Tab S7+ में डिस्पले और बैटरी बड़े साइज की दी गई है। Galaxy Tab S7+ में 12.4  इंच की बड़ी सुपर एमोलेड डिस्पले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800x1752 पिक्सल है। वही 10,090mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जिसे 45W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर टैब में फिंगरप्रिंट डिस्पले मिलेगा। डायमेंशन की बात करें, तो टैब की लंबाई  285.0mmx उंचाई 185.0mmx और थिकनेस 5.7 mm होगी, जबकि वजन  575 ग्राम होगा। 

(Written By - Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.