Move to Jagran APP

Fitbit Versa Lite, Fitbit Inspire HR और Fitbit Inspire फिटनेस डिवाइस लॉन्च, जानें फीचर्स

Fitbit Versa Lite Fitbit Inspire HR और Fitbit Inspire को भारत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी अपने Fitbit ऐप को भी री-डिजाइन करने वाली है

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 28 Mar 2019 09:10 AM (IST)Updated: Fri, 29 Mar 2019 08:43 AM (IST)
Fitbit Versa Lite, Fitbit Inspire HR और Fitbit Inspire फिटनेस डिवाइस लॉन्च, जानें फीचर्स
Fitbit Versa Lite, Fitbit Inspire HR और Fitbit Inspire फिटनेस डिवाइस लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गैजेट्स और स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Fitbit ने अपने पिछले साल लॉन्च किए स्मार्टवॉच Fitbit Versa नए वेरिएंट के अलावा दो फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिए हैं। Fitbit Versa Lite, Fitbit Inspire HR और Fitbit Inspire को भारत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी अपने Fitbit ऐप को भी री-डिजाइन करने वाली है। ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाया जाएगा, जिससे यूजर्स अपने मुताबिक डैशबोर्ड को पर्सनलाइज कर सकेंगे। यूजर्स को डाटा को बेहतर तरीके से समझने से लेकर कंटेंट सर्च, सोशल कनेक्टिविटी आदि जैसे फीचर्स को ऐप के साथ जोड़ा जाएगा। Fitbit Versa Lite, Fitbit Inspire HR और Fitbit Inspire स्मार्टवॉच को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। आइए, जानते हैं इन तीनों स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में

loksabha election banner

Fitbit Versa Lite

इस स्मार्टवॉच में आपकी डेली की एक्टिविटी से लेकर 24X7 हर्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप स्टेज ट्रैकिंग, 15 गोल बेस्ड एक्सर्साइज मोड, जीपीएस और स्मार्टफोन नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे एक बार चार्ज करने पर बैटरी 4 दिनों का बैकअप देती है। यह व्हाइट, मलबेरी, मरीना, ब्लू और चारकोल कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच की कीमत Rs 15,999 रखी गई है। Fitbit Versa Lite खरीदें यहां

Fitbit Inspire HR

यह एक तरह का फिटनेस बैंड है जिसमें आपको ऑल-डे ऑटोमैटिक एक्टिविटी, एक्सर्साइज, स्लीप मॉनिटरिंग, स्टेज ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका डिजाइन काफी स्लिम और पतला है। इसक स्मार्ट ट्रैकर या फिटनेस बैंड की कीमत Rs 8,999 रखी गई है। Fitbit Inspire HR खरीदें यहां

टेक के नए वीडियोज देखने के लिए Jagran HiTech चैनल को सब्सक्राइब करें।

Fitbit Inspire

इस फिटनेस बैंड में आपको हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं। इन सभी डिवाइस में से इस फिटनेस बैंड की कीमत सबसे कम रखी गई है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक एक्टिविटी, एक्सर्साइज, स्लीप स्टेज ट्रैकिंग, गोल सेलिब्रेशन के अलावा रिमाइंडर, टाइमर और स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत Rs 6,998 रखी गई है। Fitbit Inspire खरीदें यहां

यह भी पढ़ें:

Apple Event में Apple Arcade, Apple TV+ और Apple Card हुए लॉन्च

Jio GigaFiber का ट्रिपल प्ले प्लान किया गया स्पॉट, जानें मिलने वाले बेनिफिट्स

Samsung ने भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया “मेक फॉर इंडिया” Galaxy ऐप स्टोर, 12 भाषाओं में मिलेंगे ऐप्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.