Move to Jagran APP

Detel ने हर घर टीवी के लक्ष्य के साथ 19 इंच का LCD TV किया लॉन्च, कीमत मात्र Rs 3999

Detel ने ने हर घर टीवी के लक्ष्य के साथ 19 इंच का LCD TV लॉन्च कर दिया है। इस टीवी की खास बात इसकी कीमत है। 19 इंच के इस टीवी को मात्र 3999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

By Sakshi Pandya Edited By: Published: Tue, 27 Nov 2018 05:45 PM (IST)Updated: Wed, 28 Nov 2018 07:49 AM (IST)
Detel ने हर घर टीवी के लक्ष्य के साथ 19 इंच का LCD TV किया लॉन्च, कीमत मात्र Rs 3999
Detel ने हर घर टीवी के लक्ष्य के साथ 19 इंच का LCD TV किया लॉन्च, कीमत मात्र Rs 3999

नई दिल्ली (साक्षी पंड्या)। Detel ने हर घर टीवी के लक्ष्य के साथ 19 इंच का LCD TV लॉन्च कर दिया है। इस टीवी की खास बात इसकी कीमत है। 19 इंच के इस टीवी को मात्र 3999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Detel अब तक सफलतापूर्वक 7 LED TV की रेंज पेश कर चुका है। ये टीवी 24 से 65 इंच तक के हैं। भारतीय ब्रैंड Detel के एमडी और फाउंडर योगेश भाटिया के अनुसार उनका लक्ष्य हर घर तक पहुंचने का है। चाहे वो मोबाईल हो या टीवी, कंपनी का लक्ष्य लोगों तक सस्ती या किफायती कीमत में प्रोडक्ट पहुंचाना है। कंपनी ने इसी लक्ष्य को साधते हुए दुनिया के सबसे किफायती टीवी को 3999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी का 19 इंच D1 TV पहला LCD TV है। यह टीवी Detel की मोबाईल एप समेत फ्लिपकार्ट, अमेजन पर उपलब्ध है। इसके अलावा डिस्ट्रीब्यूटर्स/पार्टनर्स के लिए यह B2BAdda.com पर उपलब्ध है।

loksabha election banner

D1 TV के फीचर्स: कंपनी का दावा है की यह भारत का सबसे सस्ता टीवी है। 19 इंच डिस्प्ले के साथ टीवी का रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल्स का है। यह A+ ग्रेड पैनल के साथ आता है। इसमें बेहतर इमेज क्वालिटी के साथ 3,00,000:1 का कंट्रास्ट रेश्यो है। इसका मतलब है की टीवी विजुअली अच्छा अनुभव प्रदान करेगा। टीवी के कनेक्टिविटी विकल्प में एक HDMI और एक USB पोर्ट सम्मिलित है। टीवी पैनल की साइड में 2 स्पीकर दिए गए हैं। इसके 12W स्पीकर से क्लियर ऑडियो आउटपुट आने की उम्मीद है।

Detel के एमडी और फाउंडर योगेश भाटिया के अनुसार, '' बाजार में किफायती या सस्ते टीवी की कमी है। D1 के जरिये हमने उसी कमी को पूरा करने का प्रयास किया है। इसके साथ हम हर घर टीवी का लक्ष्य रखते हैं। हमारी कभी किसी कंपनी से प्रतिस्पर्धा नहीं रही। हमने बस अपने उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर कम से कम कीमत में प्रोडक्ट लाने का प्रयास किया है। बिहार और झारखण्ड कुछ ऐसे राज्य हैं जहां लगभग 70 प्रतिशत घरों में टीवी नहीं है। यूपी और उत्तराखंड ऐसे राज्य हैं जहां लगभग 55 प्रतिशत घरों में टीवी नहीं हैं। एमपी, छत्तीसगढ़, असम समेत कई राज्य हैं जहां लगभग 50 प्रतिशत घरों में टीवी नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने हर घर टीवी का लक्ष्य बनाया और D1 टीवी लेकर आएं। आपको बता दें, प्रोडक्ट लेने के बाद भी ग्राहकों को सर्विस की चिंता करने की जरुरत नहीं है। 24/7 कंपनी के साथ Detel का टाई-अप है। उपभोक्ताओं को बस एक मिस्ड कॉल करनी है और कंपनी वाले आपके घर फ्री इंस्टालेशन या सर्विस के लिए आ जाएंगे।''

यह भी पढ़ें:

Idea ने रिलायंस Jio को चुनौती देने के लिए उतारा नया प्लान, मिलेगा 164GB डाटा का लाभ

Vivo Y95 4030mAh बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च

Airtel के इन 10 स्मार्ट रिचार्ज पैक्स में मिलेगा फुल टॉक टाइम और लंबी वैलिडिटी का लाभ 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.