Move to Jagran APP

कूलपैड कूल 2: कम कीमत में वाटरप्रूफ और ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन पेश, पढ़ें कम्पैरिजन

Coolpad Cool 2 स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 27 Apr 2018 03:22 PM (IST)Updated: Sat, 28 Apr 2018 06:41 AM (IST)
कूलपैड कूल 2: कम कीमत में वाटरप्रूफ और ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन पेश, पढ़ें कम्पैरिजन
कूलपैड कूल 2: कम कीमत में वाटरप्रूफ और ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन पेश, पढ़ें कम्पैरिजन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कूलपैड ने चीन में अपनी कूल सीरीज के अंतर्गत कूलपैड कूल 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आम स्पेसिफिकेशन्स के बावजूद इस स्मार्टफोन की विशेषता इसकी वाटरप्रूफ प्रॉपर्टीज है। कूलपैड कूल 2 वाटरप्रूफ डिवाइस है। हालांकि, कंपनी ने इसका सर्टिफिकेशन रिवील नहीं किया है। फिलहाल यह डिवाइस चीनी बाजार तक ही सीमित है। लेकिन इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। डिजाइन के मामले में इस फोन का मुकाबला इंफीनिक्स हॉट S3 से किया जा सकता है।

prime article banner

कूलपैड कूल 2 की स्पेसिफिकेशन्स: फोन 18:9 फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आता है। फोन को खूबसूरत डिजाइन के साथ ड्यूल रियर कैमरा दिए गए हैं। एंट्री-लेवल डिवाइस होने के कारण फोन में औसत हार्डवयेर दिया गया है। इसमें 5.7 इंच डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इसमें 64 बिट मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में आईफोन 10 की तरह कैमरा मॉड्यूल डिजाइन दिया गया है। कूलपैड ने रियर पर 13MP और 0.3MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 8MP सेल्फी शूटर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करता है। डिवाइस में 3200 mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत अभी बाहर आना बाकी है।

इंफीनिक्स Hot S3

कीमत और उपलब्धता: इंफीनिक्स Hot S3 एंड्रायड 8.0 ओरियो यानि लाटेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने वाला बजट फोन है। इसे दो वैरिएंट - 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 8999 रुपये और 10999 रुपये है। फोन सैंडस्टोर और ब्रश गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स: कंपनी ने इस फोन में फुल व्यू बेजेललेस डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन साइज 5.65 इंच है। इस डिवाइस में 1.4Ghz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट के साथ 13MP का रियर और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने का काम 4000 mAh की बैटरी करेगी। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: 

फ्लिपकार्ट की सेल में 1000 रुपए से कम में खरीदें ये 10 गैजेट्स, जानें पेटीएम के ऑफर्स

शाओमी ने अपने यूजर्स के लिए की बड़ी घोषणा, पढ़ें आपको क्या फायदा देने वाली है कंपनी

एयरटेल ने पेश किया एक और डेटा प्लान, इन यूजर्स के लिए होगा फायदे का सौदा

यूट्यूब को 80 लाख से अधिक वीडियोज करनी पड़ी डिलीट, जानें क्यों उठाना पड़ा यह कदम

शाओमी मी 6X स्नैपड्रैगन 660 के साथ लॉन्च, पढ़ें नोकिया 7 प्लस से कम्पैरिजन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.