Move to Jagran APP

शाओमी Mi TV को टक्कर देने इस कंपनी ने लॉन्च किए 8 LED TV, कीमत 12999 रुपये से शुरू

कंपनी ने इन टीवी में 4K UHD प्रीमियम, स्मार्ट साउंड और फैमिली सीरीज दी जाएंगी। इनकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 12 Sep 2018 04:47 PM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 10:52 AM (IST)
शाओमी Mi TV को टक्कर देने इस कंपनी ने लॉन्च किए 8 LED TV, कीमत 12999 रुपये से शुरू
शाओमी Mi TV को टक्कर देने इस कंपनी ने लॉन्च किए 8 LED TV, कीमत 12999 रुपये से शुरू

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी ने कुछ ही समय पहले अपनी Mi TV रेंज पेश की थी। इसे टक्कर देने के लिए जर्मनी की कंपनी Blaupunkt ने LED टीवी की रेंज पेश की है। कंपनी ने इन टीवी में 4K UHD प्रीमियम, स्मार्ट साउंड और फैमिली सीरीज दी जाएंगी। इनकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। कंपनी ने 8 मॉडल्स पेश किए हैं। इन सभी में LED डिस्प्ले, क्वाड-कोर प्रोसेसर और 178-डिग्री व्यू एंगल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन सभी मॉडल्स को 18 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

loksabha election banner

Blaupunkt LED टीवी की कीमत:

  • 32 इंच के BLA32AH410 Blaupunkt फैमिली सीरीज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है।
  • 43 इंच BLA43AF520 फैमिली सीरीज की कीमत 22,999 रुपये है।
  • 32 इंच BLA32AS460 स्मार्ट साउंड सीरीज की कीमत 16,999 रुपये है।
  • 43 इंच BLA43AS570 स्मार्ट साउंड सीरीज की कीमत 28,999 रुपये है।
  • 50 इंच BLA50AS570 स्मार्ट साउंड सीरीज की कीमत 34,999 रुपये है।
  • 43 इंच BLA43AU680 4K UHD सीरीज की कीमत 30,999 रुपये है।
  • 49 इंच BLA49AU680 4K UHD सीरीज की कीमत 40,999 रुपये है।
  • 55 इंच BLA55AU680 4K UHD सीरीज की कीमत 47,999 रुपये है।

जानें Blaupunkt के मॉडल्स के बारे में:

इस रेंज का फ्लैगशिप मॉडल 55 इंच 4K UHD LED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 60W साउंड बार दिया गया होगा। यह भारत का पहला वॉयस इनेबल्ड एंड्रॉइड ओपन-सोर्स टीवी है। 4K UHD प्रीमियम सीरीज में कंपनी ने वॉयस-रिकग्निशन स्मार्ट रिमोट दिया है। साथ ही वाई-फाई, मीराकास्ट और RJ45 इथरनेट पोर्ट का सपोर्ट भी दिया है। इसमें एआई आधारित UI और प्रीलोडेड यूनिवर्सल सर्च फीचर दिया गया है। इस फीचर को इथरनेट कनेक्शन के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्मार्ट साउंड सीरीज की बात करें तो यह अतिरिक्त साउंडबार के साथ आता है जिसमें 30+60W साउंड आउटपुट इनेबल्ड हैं। यह सीरीज FHD और HD रेजोल्यूशन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें वाई-फाई, मीराकास्टिंग और 178-डिग्री व्यू एंगल का सपोर्ट दिया गया है। इसमें तीन HDMI पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स और एक RJ45 इथरनेट जैसे कनेक्टविटी विकल्प दिए गए हैं।

Mi TV 4 की कीमत:

Mi TV 4 की कीमत 44,999 रुपये है। इसमें 55 इंच का 4K डिस्पले दिया गया है। वहीं, Mi TV 4A के 32 इंच एचडी मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 43 इंच फुल एचडी मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है।

Mi TV टीवी के फीचर्स:

Mi TV 4A के 43 इंच के मॉडल में फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 है। वहीं, 32 इंच के मॉडल में एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366x768 है। दोनों टीवी के डिस्प्ले पैनल्स 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। ये दोनों मॉडल्स एमलॉजिक क्वाड-कोर चिपसेट और 1 जीबी रैम से लैस हैं। साथ ही इनमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Mi TV 4 टीवी के फीचर्स:

Mi TV 4 की बात करें तो इसमें एलईडी 4K डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिकस्ल रेजोल्यूशन 3840x2160 है। यह डिस्प्ले पैनल्स 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 8ms रिसपॉन्स रेट के साथ आते हैं। यह टीवी 64-बिट क्वाड-कोर एमलॉजिक कॉर्टेक्स (1.8 गीगाहर्ट्ज) से लैस है। इसमें 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

19 सितंबर को लॉन्च होगा Xiaomi Mi 8 सीरीज का स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

जियो की दूसरी सालगिरह पर यूजर्स को तोहफा, 100 रु में अनलिमिटेड कॉलिंग और 42GB डाटा

Airtel ने उतारा 289 रुपये का प्लान, Jio और Idea के इन प्लान्स से है मुकाबला 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.