Move to Jagran APP

Asus ने ड्यूल स्क्रीन वाले लैपटॉप, भारत में किए लॉन्च

Asus ने भारत में अपने दो ड्यूल स्क्रीन वाले लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं। ये लैपटॉप्स दो स्क्रीन के साथ आते हैं और दिखने में काफी आकर्षक और स्लिम लगते हैं।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 06:56 PM (IST)Updated: Thu, 17 Oct 2019 06:57 PM (IST)
Asus ने ड्यूल स्क्रीन वाले लैपटॉप, भारत में किए लॉन्च
Asus ने ड्यूल स्क्रीन वाले लैपटॉप, भारत में किए लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। नए-नए इनोवेशन के लिए जाने जानी वाली चीनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Asus ने भारत में अपने दो ड्यूल स्क्रीन वाले लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं। ये लैपटॉप्स दो स्क्रीन के साथ आते हैं और दिखने में काफी आकर्षक और स्लिम लगते हैं। Asus ने ZenBook Pro Duo (UX581) को Rs. 2,09,990 की कीमत में, जबकि ZenBook Duo (UX481) को Rs. 89,990 की कीमत में लॉन्च किया है। ये दोनों ही लैपटॉप Intel 10th Gen प्रोसेसर से लैस हैं। इसके अलावा Asus ने VivoBook S431 को Rs. 54,990 की कीमत में, जबकि VivoBook S532 को Rs. 69,990 की कीमत में लॉन्च किया है।

loksabha election banner

ZenBook Pro Duo और ZenBook Duo में नए स्टाइल का की-बोर्ड और टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने Asus Zenbook 15 को ड्यूल स्क्रीन के साथ लॉन्च किया था। इस लैपटॉप में माउस की जगह पर सेकेंडरी स्क्रीन पैड दिया गया है। कंपनी इसके अलावा ASUS ROG गेमिंग लैपटॉप भी भारत में लॉन्च कर चुकी है। ZenBook Pro Duo और ZenBook Duo के फीचर्स की बात करे तो इसमें 4K UHD OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके Pro वेरिएंट में 4K क्वालिटी का स्क्रीन पैड दिया गया है, जबकि इसके बेस वेरिएंट में एचडी क्वालिटी का स्क्रीन पैड दिया गया है।

ZenBook Pro Duo लैपटॉप Intel Core i9-9980HK प्रोसेसर और GeForce GTX 2060 ग्राफिक्स कार्ड पर रन करते हैं। वहीं, ZenBook Duo में Intel Core i7-10510U प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों लैपटॉप में अल्ट्रा स्लीम डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसके चारों तरफ नैनो एज फ्रेमलेस डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें OLED टच स्क्रीन डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो हाई सिनेमा ग्रेड 100 फीसद के DCI-P3 को सपोर्ट करता है। इसकी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 फीसद तक दी गई है। इसके अलावा इसमें USB पोर्ट्स, ऑडियो जैक और HDMI जैसे एक्सटर्नल डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.