Move to Jagran APP

Asus ZenBook 13, ZenBook 14 और ZenBook 15 भारत में लॉन्च, 71990 रुपये है शुरुआती कीमत

Apple, HP, Dell और Lenovo को कड़ी टक्कर देना चाहती है इसलिए नए ZenBook लाइनअप के साथ Asus स्लिम और हल्के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर फोकस कर रही है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 30 Jan 2019 04:48 PM (IST)Updated: Thu, 31 Jan 2019 09:57 AM (IST)
Asus ZenBook 13, ZenBook 14 और ZenBook 15 भारत में लॉन्च, 71990 रुपये है शुरुआती कीमत
Asus ZenBook 13, ZenBook 14 और ZenBook 15 भारत में लॉन्च, 71990 रुपये है शुरुआती कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ताइवान की कंपनी Asus ने भारत में ZenBook 13, ZenBook 14 और ZenBook 15 लैपटॉप्स को लॉन्च कर दिया है। इन तीनों लैपटॉप्स को सबसे पहले IFA 2018 में पेश किया गया था। कंपनी भारत में Apple, HP, Dell और Lenovo को कड़ी टक्कर देना चाहती है इसलिए नए ZenBook लाइनअप के साथ Asus स्लिम और हल्के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर फोकस कर रही है। इनकी कीमत 71,990 रुपये से शुरू होती है।

loksabha election banner

Asus ZenBook 13 की कीमत और फीचर्स:

ZenBook 13 इस समय आधिकारिक तौर पर भारत में बेचा जाने वाला सबसे कॉम्पैक्ट लैपटॉप है। इसमें चार साइड वाले फ्रेमलैस डिजाइन के साथ बनाया गया है जिसमें NanoEdge डिस्प्ले और पतले बेजल मौजूद हैं। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 95 फीसद है। इसका वजन 1.09 किलोग्राम है। इसके डिस्प्ले पर वेबकैम मौजूद है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 13.3 इंच का फुल एचडी NanoEdge डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। इसका वाइड फील्ड ऑफ व्यू 178-डिग्री है। इसमें 8 जीबी रैम समेत 256 जीबी या 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 2 जीबी का GDDR5 NVIDIA GeForce MX150 ग्राफिक कार्ड दिया गया है। साथ ही यह 8वीं जनरेशन इंटेल Core i5-8265 प्रोसेसर या Core i7-8565U प्रोसेसर से लैस है।

इसमें एक USB 3.1 Type-C port, एक USB Type-A port, एक USB 2.0 port, HDMI, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और ऑडियो कॉम्बो जैक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही ड्यूल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3D IR HD कैमरा के साथ विंडोज हेलो भी मौजूद है। यह पहला ऐसा लैपटॉप है जिसमें NumberPad लैपटॉप के ट्रैकपैड पर दिया गया है। एक बार चार्ज करने पर यह 14 घंटे तक चल सकता है। इसके बेस मॉडल की कीमत 71,990 रुपये है।

Asus ZenBook 14 की कीमत और फीचर्स:

इसमें 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी चार साइड वाले फ्रेमलैस डिजाइन के साथ बनाया गया है जिसमें NanoEdge डिस्प्ले और पतले बेजल मौजूद हैं। यह दो प्रोसेसर ऑप्शन के साथ आता है। पहला Intel Core i5-8265U और दूसरा Core i7-8565U है। इसमें 8 जीबी रैम समेत 256 जीबी या 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें भी एक USB 3.1 Type-C port, एक USB Type-A port, एक USB 2.0 port, HDMI, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और ऑडियो कॉम्बो जैक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही ड्यूल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3D IR HD कैमरा के साथ विंडोज हेलो भी मौजूद है। साथ ही सोनिकमास्टर ऑडियो सिस्टम, नंबरपैड डिजाइन भी मौजूद है। इसकी कीमत 72,990 रुपये से शुरू होती है। इसके हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 1,00,990 रुपये है।

Asus ZenBook 15 की कीमत और फीचर्स:

इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। इसे फ्रेमलेस डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें Intel Core i7-8565U प्रोसेसर और NVIDIA GeForce GTX 1050 Max-Q GPU ग्राफिक्स और 2 जीबी की GDDR5 मेमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक USB 3.1 Type-C port, एक USB Type-A port, एक USB 2.0 port, HDMI, एसडी कार्ड स्लॉट और ऑडियो कॉम्बो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें विंडोज हेलो फेशियल रिकग्नीशन फीचर भी मौजूद है। इसकी कीमत 1,39,990 रुपये है। इसे ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:

5G नहीं 6G पर काम कर रही है यह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी

नई Series के साथ भारत में दस्तक दे रहा है OPPO, ऑनलाइन मार्केट में मचाएगा धमाल

TRAI अब आपको देगी बिना सेट-टॉप बॉक्स बदले DTH बदलने की आजादी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.