Move to Jagran APP

Asus ने भारत में लॉन्च किए TUF, ROG गेमिंग लैपटॉप और डेस्कटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स

नए Asus प्रोडक्ट को अमेजन इंडिया रिलायंस डिजिटल और अन्य ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

By Renu YadavEdited By: Published: Wed, 03 Jun 2020 12:09 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2020 12:09 PM (IST)
Asus ने भारत में लॉन्च किए TUF, ROG गेमिंग लैपटॉप और डेस्कटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स
Asus ने भारत में लॉन्च किए TUF, ROG गेमिंग लैपटॉप और डेस्कटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus ने भारत में अपनी TUF और ROG सीरीज के तहत चार नए गेमिंग प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है। इसमें दो TUF गेमिंग लैपटॉप और दो ROG गेमिंग डेस्कटॉप शामिल हैं। Asus TUF A15 की  भारत में शुरूआती कीमत 60,990 रुपए है, जो Bonfire Black कलर ऑप्शन में आता है। इसका एक Fortress Gray मॉडल है, जिसकी शुरूआती कीमत 62,990 रुपए है। वहीं Asus TUF A17 केवल एक Fortress Gray वेरिएंट में आता है,  जिसकी कीमत 60,990 रुपए है। अगर डेस्कटॉप की बात करें, तो Asus ROG GA15 डेस्कटॉप की शुरुआती कीमत 65,990 रुपए है। वहीं ROG GA35 की रिटेल प्राइस 1,79,990 रुपए है। नए Asus प्रोडक्ट को अमेजन इंडिया, रिलायंस डिजिटल और अन्य ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

loksabha election banner

Asus TUF A15 और Asus TUF A17 दोनों में AMD Ryzen 9 4900H प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 32GB DDR4 SD रैम के साथ आता है। यह बेहतर परफॉर्मेंस क्षमता दे सकता है। दोनों लैपटॉप में पहल से आपको Window 10 इंस्टॉल मिलेगा। इसमें 1TB की HDD स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी। लैपटॉप में 48Wh बैटरी पैक मिलेगी। कनेक्टिविटी विकल्प के तौर पर इन दोनों लैपटॉप में ही Wi-fi 5, ब्लूटूथ 5.0, चार USB पोर्ट और हेडफोन जैक दिए गए हैं।

Asus TUF मॉडल में 15 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 144 रिफ्रेश्ड रेट के साथ आएगी। वहीं TUF A17 में 17 इंच की डिस्पले मिलेगी, जो 120 रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगी। ROG GA15 में AMD Ryzen 7 3700X प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही AMD B450 मदरबोर्ड और Nvidia GeForce 1660 Ti 6GB GPU का सपोर्ट दिया गया है। यह 32GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। ROG GA15 में AMD Ryzen 9 3950X प्रोसेसर दिया गया है। इसे Nvidia Ge Force RTX 2080 Ti और 11GB ग्रॉफिक्स कार्ड के साथ पेश किया गया है।

(Written By- Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.