Move to Jagran APP

इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ Asus Adolbook 13 (2021) लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Adolbook 13 (2021) लैपटॉप चीन में लॉन्च हो गया है। इस नए लैपटॉप में 11th जनरेशन का टाइगर लेक सीपीयू दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को पतले बेजल वाला डिस्प्ले मिलेगा। आइए जानते हैं Adolbook 13 (2021) की कीमत और फीचर के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Published: Thu, 31 Dec 2020 12:04 PM (IST)Updated: Thu, 31 Dec 2020 12:04 PM (IST)
इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ Asus Adolbook 13 (2021) लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
Asus Adolbook 13 2021 लैपटॉप की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus ने अपना नया लैपटॉप Adolbook 13 (2021) चीन में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप का डिजाइन काफी आकर्षक है। इस नए लैपटॉप में 11th जनरेशन का टाइगर लेक सीपीयू दिया गया है। इसके साथ ही लैपटॉप में पतले बेजल दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। 

loksabha election banner

Asus Adolbook 13 (2021) की कीमत 

Asus Adolbook 13 (2021) लैपटॉप की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 56,000 रुपये) है। इस कीमत में Core i5 + 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इस लैपटॉप को केवल Psychedelic Ocean कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस लैपटॉप को कब तक भारत में पेश किया जाएगा। 

Asus Adolbook 13 (2021) की स्पेसिफिकेशन

Asus Adolbook 13 (2021) लैपटॉप Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस लैपटॉप में 13.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,920x1,080 पिक्सल है। साथ ही लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 11th जनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी 

Adolbook 13 (2021) लैपटॉप में 50Wh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 3.2 टाइप-ए, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 1.2 किलोग्राम है। 

Asus ZenBook Flip S

बता दें कि आसुस ने Asus ZenBook Flip S लैपटॉप को हाल ही में लॉन्च किया था। इस लैपटॉप की कीमत 1,49,990 रुपये है। Asus ZenBook Flip S लैपटॉप को 360 डिग्री तक मोड़ा जा सकता है। इस लैपटॉप में 13.3 इंच का 4K OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। साथ ही इस लैपटॉप में 11th जनरेशन का Intel Core i7 टाइगर लेक प्रोसेसर, 1TB स्टोरेज और 16GB रैम दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में दमदार बैटरी मिलेगी, जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है।

इससे पहले कंपनी ने Asus ROG Zephyrus Duo 15 को सितंबर में लॉन्च किया था। Asus ROG Zephyrus Duo 15 लैपटॉप में ड्यूल स्क्रीन के तौर पर 14.1 इंच ROG स्क्रीनपैड दिया गया है। इस स्क्रीन को 13 डिग्री तक घुमाया जा सकेगा। साथ ही जरूरत के हिसाब से इसे उठाया भी जा सकता है। वही सेकेंड्री डिस्प्ले टच सपोर्ट के साथ आती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.