Move to Jagran APP

भारत में Whatsapp पेमेंट सर्विस के लिए करना होगा और लंबा इंतजार, जानिए मुख्य कारण

व्हाट्सऐप पेमेंट को लागू करने के लिए उसे आरबीआई और एनपीसीआई से मंजूरी लेनी होगी।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 29 Jun 2018 08:00 AM (IST)Updated: Fri, 29 Jun 2018 09:20 AM (IST)
भारत में Whatsapp पेमेंट सर्विस के लिए करना होगा और लंबा इंतजार, जानिए मुख्य कारण

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। व्हाट्सऐप पेमेंट को पूरी तरह से लागू होने में अभी कुछ और वक्त लग सकता है और इसके पीछे की वजह है इसके मुख्य साझेदारों के बीच बातचीत न होना। इस संबंध में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इसी महीने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का संचालन करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से सवाल पूछा था, जिसका जवाब देने से उसने इनकार कर दिया। आपको बता दें कि व्हाट्सऐप पेमेंट भी यूपीआई की तर्ज पर काम करेगा।

loksabha election banner

यूपीआई पर काम करता है व्हाट्सऐप पेमेंट्स

मंत्रालय का मकसद सिर्फ इतना जानना था कि नई यूपीआई सर्विस ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सुरक्षा और निजता के नियमों को माना है या नहीं? एनपीसीआई ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो व्हाट्सऐप के पेमेंट सर्विस के औपचारिक शुरुआत को अपनी अनुमित कब देगा। इसके साथ ही... यह बात भी साफ तौर पर जाहिर नहीं हो रहा कि व्हाट्सऐप पेमेंट्स पूरी तरह से आरबीआई के नियमों को मानेगा या नहीं?

व्हाट्सऐप ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर फरवरी माह में लिमिटेड यूजर्स के लिए पेमेंट्स सर्विस का बीटा वर्जन लॉन्च किया था। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें आरबीआई और एनपीसीआई से एक पत्र की दरकार है, जिसमें यह लिखा हो कि व्हाट्सऐप पेमेंट्स सही है।'

मंत्रालय ने RBI, NPCI के पाले में डाली गेंद

अधिकारी ने कहा, 'अगर कोई पत्र नहीं मिलता है तो भी, वे (RBI, NPCI) पूरी तरह से आश्वस्त हों और कहें कि सब कुछ सही और इजाजत दे दें। मंत्रालय बस यही चाह रहा है। हमने व्हाट्सऐप को साफ-साफ शब्दों में कहा है कि इस बारे में फैसला आरबीआई और एनपीसीआई को लेना है।' उन्होंने कहा, 'मामले को सुलझाने के लिए व्हाट्सऐप को बैंक, आरबीआई और एनपीसीआई से संपर्क करने की जरूरत है, उसके पहले मंत्रालय व्हाट्सऐप से उसके पेमेंट्स स्कीम को लॉन्च करने के लिए नहीं कह सकता।'

मंत्रालय की चिंता को दूर किये बिना मंजूर संभव नहीं

मामले से जुड़े एक जानकार ने कहा, 'हालांकि एनपीसीआई ने भी यूपीआई आधारित ऐप को स्पष्ट तौर पर अपनी बात कह दी है कि भारत में रिटेल डिजिटल भुगतान की राह कठिन है और मंत्रालय की चिंता पर चर्चा किये बगैर व्हाट्सऐप पेमेंट्स को पूरी तरह से लागू करना मुश्किल है।'

यह भी पढ़ें:

iPhone, iPad और iPod टच में कैसे डाउनलोड करें iOS 12 पब्लिक बीटा

Mi 8 vs OnePlus 6: जानें किस स्मार्टफोन ने जीता यूजर्स का दिल

शाओमी ने भारतीय यूजर्स के लिए MIUI10 में जोड़े 5 नए फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.