Move to Jagran APP

अगर आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हैं ये एंड्रॉयड एप्स तो तुरंत कर दें डिलीट, जानें क्यों

यहां हम आपको कुछ खतरनाक एंड्रॉयड एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गूगल प्ले स्टोर पर रिसर्चर्स ने ढूंढा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 30 Jul 2018 11:37 AM (IST)Updated: Mon, 30 Jul 2018 07:00 PM (IST)
अगर आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हैं ये एंड्रॉयड एप्स तो तुरंत कर दें डिलीट, जानें क्यों
अगर आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हैं ये एंड्रॉयड एप्स तो तुरंत कर दें डिलीट, जानें क्यों

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल प्ले स्टोर में मालवेयर या खतरनाक एप्स का होना आम बात हो गई है। इस साल की शुरुआत में गूगल ने कहा था कि साल 2017 के दौरान 7,00,000 एप्स प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। इसके बाद इस साल सिमेंटैक, ESET और चेक प्वाइंट जैसी सिक्योरिटी फर्म्स के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर में मौजूद कुछ हिडन मालवेयर एप्स के बारे में चेतावनी दी थी। इनमें से कई यूटीलिटी एप्स के तौर पर तो कई सिक्योरिटी एप्स के तौर पर दिखाई जा रही हैं।

loksabha election banner

यूजर्स को झांसा देने के लिए हैकर्स उनकी डिवाइस में इन एप्स के आइकन्स को होम स्क्रीन से रीमूव कर देते हैं। यहां हम आपको कुछ खतरनाक एंड्रॉयड एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गूगल प्ले स्टोर पर रिसर्चर्स ने ढूंढा है। यह एप्स अगर आपने डाउनलोड की हैं तो जल्द ही इन्हें डिलीट कर दें। यह आपका फोन का डाटा चुरा सकती हैं।

जानें इन एप्स के नाम:

इनमें Virus Cleaner Antivirus 2017 - Clean Virus Booster, Antivirus & Virus Cleaner (Applock, Cleaner), hAntivirus – Security, Antivirus 2018, Antivirus Clean, Security Antivirus 2018, Max Security - Antivirus&Booster &Cleaner, Antivirus Cleaner - Virus Scanner And Junk Remover, Antivirus Security Free, Antivirus Cleaner For Android & App Locker Pattern, Antivirus Security, Smadav antivirus for android 2018, Antivirus Free : Process Virus, TV Antivirus Free + Applock, Antivirus Virus Cleaner - Security Applock 2017, Super Security-Anti Virus, Phone Cleaner & Booster, Antivirus Free + Virus Cleaner + Security App, Antivirus Pro - Virus Cleaner - Boost Mobile free, Virus Clean Antivirus - Cpu Cooler & Ram Master, 360 Secure Antivirus, Antivirus Cleaner Booster, Antivirus Android 2018, Antivirus & Virus Remover 2018, Antivirus Free 2018, Kara Security Manager Antivirus, Security Antivirus 2018, Antivirus & Virus Cleaner & Security, Master Antivirus Booster App Lock, Virus Cleaner - Antivirus,Booster,Security&AppLock, Smart Security Antivirus & Applocker & Cleaner, Antivirus 2017 & Virus Removal, Energy Antivirus Cleaner, Antivirus Master-Applock Pro, AntiVirus Mobile Security for Android – Free, Aladdin and the ancient magic lamp, the morning and evening, Game Billiards, Game Girls और Piano game शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

सिम कार्ड खो जाने या खराब होने पर, महज कुछ घंटे में हो सकता है चालू

जियो ने लॉन्च किया एक और प्लान, 6 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड 4G डाटा

600 रुपये से कम कीमत में ये 5 Earphones बन सकते हैं आपके पहली पसंद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.