Move to Jagran APP

Positive India: सुरक्षित हवाईयात्रा के लिए आईआईटी गुवाहटी ने बनाया Flyzy ऐप

लॉकडाउन अब धीरे-धीरे खुलने लगा है। कामकाज और औद्योगिक गतिविधियों के लिए लोग घर से बाहर निकलने लगे हैं। हवाई यात्रा और रेल यात्रा भी शुरू हो गई हैं। ऐसे में एहतियात बेहद जरूरी है।

By Vineet SharanEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 09:12 AM (IST)Updated: Wed, 10 Jun 2020 09:22 AM (IST)
Positive India: सुरक्षित हवाईयात्रा के लिए आईआईटी गुवाहटी ने बनाया Flyzy ऐप
Positive India: सुरक्षित हवाईयात्रा के लिए आईआईटी गुवाहटी ने बनाया Flyzy ऐप

नई दिल्ली, अनुराग मिश्र। लॉकडाउन अब धीरे-धीरे खुलने लगा है। कामकाज और औद्योगिक गतिविधियों के लिए लोग घर से बाहर निकलने लगे हैं। हवाई यात्रा और रेल यात्रा भी शुरू हो गई हैं। ऐसे में अब एहतियात बेहद जरूरी है। हालांकि, हवाई कंपनियां औऱ रेलवे पूरी सुरक्षा और सावधानी बरत रहे हैं, पर आपके लिए भी फिजिकल डिस्टेंसिंग और बचाव के अन्य नियमों का पालन करना जरूरी है। सफर के दौरान संक्रमण से आपको बचाने के लिए आईआईटी गुवाहटी ने Flyzy ऐप का विकास किया है।

loksabha election banner

इस एप्लिकेशन को आईआईटी गुवाहटी के तृतीय वर्ष के छात्र दीपक मीणा, हंसराज पटेल, अरिजित सिंह ने मिलकर बनाया है। टीम का कहना है कि इसका मकसद हवाई सफर को सुरक्षित और तनावमुक्त बनाना है। इससे बैगेज ड्रॉप, पार्किंग, शॉपिंग एक्सपीरिएंस और सफर के जरूरी अपडेट्स आसानी से मिल सकेंगे। इस स्टार्टअप का मकसद है कि इसे एय़रपोर्ट में इन्स्टॉल कर दिया जाए। लोग इसे अपने मोबाइल फोन से इस्तेमाल कर सकेंगे। भविष्य में इसमें बायोमेट्रिक रिकॉग्निशन फीचर अपडेट करने की योजना है।

इसकी मदद से एयरपोर्ट से जुड़ी हर चीज आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगी। यह ऐप क्लाउड पर काम करता है, ऐसे में आप कॉन्टैक्ट लैस होकर आईएटीए और डीजीसीए के मानकों का पालन कर सकेंगे। इसकी मदद से आप एयरपोर्ट पर शॉपिंग कर सकेंगे और पैसे भी अदा कर सकेंगे। इससे आप मल्टी करेंसी पेमेंट भी कर सकते हैं। खाने को ऑर्डर करने में भी यह आपकी सहायता कर सकता है। फ्लाइट के स्टेटस के अनुरूप यह आपको खाना चुनने में मदद करेगा। उदाहऱण के तौर पर, यदि फ्लाइट एक घंटे में जाने वाली है तो उतने समय में कौन-से फूड आइटम तैयार हो सकते हैं। टीम का मानना है कि यह एप्लिकेशन एविएशन इंडस्ट्री के पैसे बचाने में भी मददगार होगा। उन्होंने कहा कि कम कीमत पर यह एंड-टू-एंड सर्विस इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराता है। टीम एयरपोर्ट अथॉरिटी से इसे लागू करवाने की प्रक्रिया में है। इस एप्लिकेशन में स्मार्ट यूआई असिस्टेंट है, जो बुजुर्ग लोगों के लिए काफी मददगार है। इस ऐप में रियल टाइम फ्लाइट नोटिफिकेशन, यूनिवर्सल वेब चेक इन पोर्टल, चेक इन बैगेज स्टेटस और एय़रपोर्ट के मैप आदि शामिल हैं। टीम का कहना है कि यह आपदा के अलावा सामान्य स्थितियों में भी प्रभावकारी है। पहली बार यात्रा कर रहे लोगों के लिए यह गाइड की भूमिका निभाएगा। इससे एय़रपोर्ट के विभिन्न फंक्शन समझने में काफी आसानी होगी। इस ऐप को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की गाइडलाइंस के अनुरूप बनाया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.