Move to Jagran APP

TikTok से PUBG तक भारतीय यूजर्स करते हैं इन 44 चीनी ऐप्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल

क्या आप जानते हैं कि यूजर के फोन में सबसे ज्यादा चीनी ऐप्स का दबदबा है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 05 Mar 2019 04:05 PM (IST)Updated: Wed, 06 Mar 2019 07:10 PM (IST)
TikTok से PUBG तक भारतीय यूजर्स करते हैं इन 44 चीनी ऐप्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल
TikTok से PUBG तक भारतीय यूजर्स करते हैं इन 44 चीनी ऐप्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हर स्मार्टफोन यूजर के फोन में कई तरह की ऐप्स डाउनलोड रहती हैं। इनमें यूटिलिटी से लेकर वीडियो और गेमिंग ऐप्स शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूजर के फोन में सबसे ज्यादा चीनी ऐप्स का दबदबा है। आपको बता दें कि 44 चीनी ऐप्स भारतीय यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गई हैं। इनमें TikTok, Like, Helo, ShareIT, UC Browser जैसी ऐप्स मौजूद हैं। Factor Daily की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी ऐप्स भारतीय स्मार्टफोन्स पर हावी हो गई हैं। Sensor Towers द्वारा किए गए एक विश्लेषण के मुताबिक, भारत में गूगल प्ले स्टोर पर टॉप 100 ऐप्स में से 50 फीसद चीनी ऐप्स हैं।

loksabha election banner

इन चीनी ऐप्स का है भारतीय मार्केट में दबदबा:

इनमें TikTok, LIKE Video, Helo, SHAREit, UC Browser, PUBG Mobile, TikTok Lite, Cut Cut, Share Music & Transfer Files – Xender, VMate 2019, BeautyPlus, Club Factory, All Video Downloader, Vigo Video, AppLock, UC Browser Mini, Vigo Lite, VMate Status, U-Dictionary, LovU, togetU, Live Chat, Lords Mobile, Uplive, LiveMe, Rise of Civilizations, BIGO LIVE, Legacy of Discord-FuriousWings, Guns of Glory, ZAKZAK Pro, Clash of Kings, Castle Clash, CamScanner, Game of Sultans, Nono Live, Dating.com: meet new people, Webnovel, Hello Yo, Mafia City, Last Empire - War Z: Strategy, King of Avalon, Flash Keyboard और Turbo VPN शामिल हैं।

TikTok को बैन करना चाहती है तमिलनाडु सरकार:

वैसे तो यह ऐप काफी लोकप्रिय है लेकिन काफी समय से इसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई ऐसे मामले में सामने आए हैं जिसमें TikTok को इमेज और वीडियो के साथ छेड़छाड़ के लिए भी इस्तेमाल किया गया है। वहीं, कई लोग बच्चों को भी टारगेट कर रहे हैं। इसी के चलते तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार से इस ऐप पर बैन लगाने की सिफारिश की है। इस खबर की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.