Move to Jagran APP

वीडियो गेम के हैं शौकीन तो इन एंड्रॉइड गेम्स को करें Try, बेस्ट यूजर रेटिंग के साथ उपलब्ध

हम आपको कुछ वीडियो गेम्स की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर खेल सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 10:21 AM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 10:21 AM (IST)
वीडियो गेम के हैं शौकीन तो इन एंड्रॉइड गेम्स को करें Try, बेस्ट यूजर रेटिंग के साथ उपलब्ध
वीडियो गेम के हैं शौकीन तो इन एंड्रॉइड गेम्स को करें Try, बेस्ट यूजर रेटिंग के साथ उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन पर वीडियो गेम खेलने के शौकीन कई लोग होते हैं। उन्हें नए-नए गेम्स ट्राई करने का शौक होता है। आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई एंड्रॉइड गेम्स मिल जाएंगे लेकिन इनमें से किसमें आपके बेस्ट यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा इसमें कुछ कंफ्यूजन हो ही जाती है। अब वीडियो गेम्स के नाम पर आज लोग PUBG और Fortnite जैसे गेम्स को ही तवज्जो देने लगे हैं। जबकि मार्केट में कई अन्य गेम्स भी शामिल हैं। इसी के चलते हम आपको कुछ वीडियो गेम्स की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर खेल सकते हैं। इस लिस्ट में हमने रेसिंग, शूटर, स्ट्रैटजी जैसे गेम्स को शामिल किया है।

loksabha election banner

Shadowgun Legends: इस गेम को गूगल प्ले पर 5 में 4.4 रेटिंग दी गई है। अगर आपको शूटर एक्शन गेम पसंद है तो आपको यह गेम बेहद पसंद आएगा। यह एक थ्रीलिंग स्टोरी कैंपेन है। इसे दोस्तों के साथ भी खेला जा सकता है। इसमें रेड्स और एरीनास का हार्डकोर एक्सपीरियंस दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 700 से ज्यादा हथियार मौजूद हैं। साथ ही आप अपने हथियार और स्कीन्स को कस्टमाइज भी कर पाएंगे। इसमें 600 से ज्यादा आरमर सेट और फुल कस्टमाइज पेंट्स और स्टीकर्स मौजूद हैं। इसमें मल्टीप्लेयर एक्सपीरियंस भी दिया जाएगा। इसे हाई-एंड ग्राफिक्स से बनाया गया है।

Oceanhorn: इस गेम को गूगल प्ले पर 5 में 4 रेटिंग दी गई है। यह गेम आपको बेहद पसंद आएगा। इसे शानदार विजुअल्स के साथ बनाया गया है। इसके अलावा साउंडट्रैक भी काफी अच्छा है। यह एक एक्शन एडवेंचर है। इसमें कई शानदार क्वेस्ट, खजाना, मैसेजि पजल जैसी कई चीजें इस गेम में मौजूद हैं जो आपके अनुभव को दोगुना कर देंगी।

Dragon Ball Legends: इस गेम को 5 में से 4.5 रेटिंग दी गई है। आपने बचपन में ड्रैगन बॉल जी कार्टून तो देखा ही होगा। यह गेम उसी पर आधारित है। Dragon Ball Legends में कई अलग-अलग लेवल्स दिए गए हैं जिसमें आपको लड़ना होता है। इसे पोट्रेट मोड में खेलने के लिए बनाया गया है। DB फाइटर्स को आप आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। इसमें कई कॉम्बोज और मूव्ज भी उपलब्ध कराए गए हैं।

 

Real Racing 3: इस गेम को 5 में से 4.5 रेटिंग दी गई है। अगर आपको रेसिंग का शौक है तो आपको यह वीडियो गेम बेहद पसंद आएगा। इसमें क्रॉस-प्लेटफॉर्म मल्टीप्लेयर और कई कस्टमाइजेशन जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं। इसमें कार्स और ट्रैक्स दिए गए हैं जिससे आपको रेसिंग का अलग अनुभव मिलेगा। इसमें कप रेसेस, एलीमिनेशन और एंड्यरेंस चैलेंजेज जैसे 4000 इवेंट्स उपलब्ध कराए गए हैं।

Into the Dead 2: इस गेम को 5 में से 4.4 रेटिंग दी गई है। Into the Dead गेम का ओरिजनल वर्जन एक प्योर जॉम्बी-किलिंग गेम है। लेकिन इसे गम के इस वर्जन में आपको ज्यादा एक्शन मिलेगा। इसमें आप अपने परिवार को बचाने के लिए रेस भी करते हैं। रास्ते में आपको कई दमदार हथियार भी मिलते हैं। अगर आपको एक्शन गेम पसंद है तो आपको यह गेम बेहद पसंद आएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.