Move to Jagran APP

डेढ़ रुपये से भी कम के रोजाना खर्च पर ऐसे सिक्योर कर सकते हैं अपना लाखों का डेटा

इन एंटीवायरस की मदद से आप अपने कंप्यूटर को सिक्योर कर सकते हैं।

By Ankit KumarEdited By: Published: Tue, 03 Dec 2019 02:30 PM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 02:30 PM (IST)
डेढ़ रुपये से भी कम के रोजाना खर्च पर ऐसे सिक्योर कर सकते हैं अपना लाखों का डेटा
डेढ़ रुपये से भी कम के रोजाना खर्च पर ऐसे सिक्योर कर सकते हैं अपना लाखों का डेटा

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हम सभी हर दिन अखबार में बैंकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी, रैंसमवेयर और तमाम तरीके की डेटा चोरी की खबर पढ़ते हैं। आज के इस युग में आपका कोई भी डेटा सुरक्षित नहीं रह गया है। अपने डेटा की प्राइवेसी को सुनिश्चित करना आज बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में आपको लिए मुफीद ये रहेगा कि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एंटी-वायरस इंस्टॉल कर लें। यकीन मानिए इसपर आने वाला प्रतिदिन का खर्च इतना कम है कि आपको लगेगा कि आपने पहले ऐसा क्यों नहीं किया।

loksabha election banner

1. McAfee Anti-Virus - 1 PC, 1 Year - यह एक कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए एक साल की वैलिडिटी के साथ आने वाला एंटी-वायरस है। इस प्रोडक्ट को ऑर्डर करने के दो घंटे के अंदर आपको प्रोडक्ट की मिल जाता है। इसके लिए किसी सीडी या डीवीडी की जरूरत नहीं है। इस एंटीवायरस की कीमत वैसे तो 399 रुपये है लेकिन अमेजन पर आप इसे महज 190 रुपये में खरीद सकते हैं। Buy From Here

2. Kaspersky Anti-Virus Latest Version - 1 Device, 1 Year - यह अमेजन्स च्वाइस वाला प्रोडक्ट है। इसे अमेजन पर 4.0 की एवरेज रेटिंग मिली हुई है। यह एंटीवायरस एक पीसी के लिए एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इस वर्जन में आपको एक सीडी मिलती है। इसके जरिए आप एंटीवायरस को इंस्टॉल कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट की एमआरपी 599 रुपये है लेकिन अमेजन से इसे आप 239 रुपये में खरीद सकते हैं। Buy From Here

3. BitDefender Antivirus Plus Latest Version with Ransomware Protection (Windows) - 1 User, 1 Year - इसमें भी आपको सीडी की कोई जरूरत नहीं है। इसमें आपको दो घंटे के अंदर ईमेल के जरिए डिलिवरी मिल जाएगी। इस प्रोडक्ट की एमआरपी 799 रुपये हैं लेकिन इसे आप अमेजन से 129 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। Buy From Here

4. Quick Heal Antivirus Pro Latest Version - 1 PC, 1 Year - यह क्विकहेल एंटीवायरस का प्रोफेशनल और लेटेस्ट एडिशन है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह वायरस, ट्रॉजन और मालवेयर को हटाने में सक्षम है। यह ऐसी वेबसाइट को खुद ही ब्लॉक कर देता है, जिससे वायरस आने का खतरा होता है। इस प्रोडक्ट की एमआरपी 979 रुपये है लेकिन आप आधे से भी कम दाम में इसे 459 रुपये में खरीद सकते हैं। Buy From Here

5. McAfee Antivirus - 1 User, 3 Years - यह प्रोडक्ट तीन साल की वैलिडिटी वाला है। इसमें आपको सीडी की जरूरत नहीं होगी और दो घंटे के अंदर आपको डिजिटल प्रोडक्ट की मिल जाएगा। इस प्रोडक्ट की एमआरपी 699 रुपये है लेकिन अमेजन से इसे आप 445 रुपये में खरीद सकते हैं। Buy From Here


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.