Move to Jagran APP

Speaker under 1K: कहीं घूमने जाना हो या करनी हो पार्टी, ये स्पीकर्स बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

कई स्पीकर्स ऐसे भी हैं जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है। यहां हम आपको इन्हीं विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 23 Sep 2019 09:33 AM (IST)Updated: Mon, 23 Sep 2019 09:34 AM (IST)
Speaker under 1K: कहीं घूमने जाना हो या करनी हो पार्टी, ये स्पीकर्स बन सकते हैं आपकी पहली पसंद
Speaker under 1K: कहीं घूमने जाना हो या करनी हो पार्टी, ये स्पीकर्स बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

नई दिल्ली, टेक डेस्क। घर में पार्टी हो, कहीं घूमने जाना हो या फिर अकेले बैठने का मन हो, गानें हमेशा ही साथ देते हैं। पार्टी में लाउड म्यूजिक, घूमने जाते समय रॉक म्यूजिक और अकेले में स्लो म्यूजिक सुना कई लोगों को पसंद होता है। अब हर समय कान में ईयरफोन या हेडफोन लगाना तो संभव नहीं हो पाता है, ऐसे में आपको स्पीकर की जरूरत पड़ सकती है। कई लोगों का मानना है कि एक अच्छा स्पीकर महंगा आता है, लेकिन ऐसा नहीं है। कई स्पीकर्स ऐसे भी हैं जिनकी कीमत 1,000 रुपये से कम है। यहां हम आपको इन्हीं विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

1. Clavier Wireless Bluetooth Speaker: यह पोर्टेबल V4.2+EDR स्टीरियो स्पीकर है। यह लाउड एचडी ऑडियो देने में सक्षम है। इसे 2,499 रुपये के बजाय 599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है। इसे स्मार्ट टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। इसे केवल टच करने से ही वॉल्यूम कंट्रोल और कॉल्स ले सकते हैं। Buy Now on Amazon

2. Artis BT90 Wireless Portable Bluetooth Speaker: यह USB/Micro SD कार्ड सपो4ट के साथ आता है। इसे 1,499 रुपये के बजाय 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर है जिसमें USB इनपुट, माइक्रो एसडी कार्ड, टीएफ कार्ड इनपुट और FM Radio और Aux In सपोर्ट दिया गया है। इसमें डायनेमिक साउंड इफेक्ट भी मौजूद है। Buy Now on Amazon

3. Blaupunkt BT-51-BL 8W Bluetooth Speaker: ब्लैक कलर का यह स्पीकर 2,999 रुपये के बजाय 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें ड्यूल पैसिव रेडिएटर दिया गया है। यह बेहतर साउंड देने में सक्षम है। यह 8 वाट्स आउटपुट के साथ आता है। इसे खासतौर से ट्रैवलिंग करने वाले यूजर्स के लिए बनाया गया है। Buy Now on Amazon

4. Portronics POR-141 Plugs Portable Speaker: इसमें FM और MicroSD कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। इसकी MRP 1,299 रुपये है। इसे 550 रुपये के बजाय 749 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस BL-5C लिथियम-आयन बैटरी (800 एमएएच) दी गई है। फुल चार्ज में इसका प्ले टाइम 4 घंटे का है। Buy Now on Amazon

5. Portronics PICO Bluetooth 5.0 Personal Mini Portable Stereo Speaker: इसकी MRP 999 रुपये है। इसे 400 रुपये के डिस्काउंट के साथ 599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी साउंड एकदम क्रिस्प, लाउंड और क्लियर है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है। Buy Now on Amazon


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.