Move to Jagran APP

Examination strass tips: चाहिए परीक्षा के तनाव से मुक्ति तो पढार्इ के साथ राशि के अनुसार करें ये उपाय

परीक्षाआें के दौर में कर्इ छात्र तनाव या भय से ग्रस्त हो जाते हैं आैर योग्य होने पर भी सफल नहीं हो पाते। एेसे में पंडित दीपक पांडे से जाने राशि अनुसार समस्या का निदान।

By Molly SethEdited By: Published: Tue, 12 Feb 2019 05:51 PM (IST)Updated: Wed, 13 Feb 2019 09:53 AM (IST)
Examination strass tips: चाहिए परीक्षा के तनाव से मुक्ति तो पढार्इ के साथ राशि के अनुसार करें ये उपाय
Examination strass tips: चाहिए परीक्षा के तनाव से मुक्ति तो पढार्इ के साथ राशि के अनुसार करें ये उपाय

नहीं मिल पाती अपेक्षित सफलता

loksabha election banner

परीक्षाआें का समय आ गया है एेसे में जानते हैं इससे जुड़ी एेसी सामान्य बातों के बारे में जो आपको बेहतर परिणाम आैर सफलता दिला सकती हैं। एेसा अक्सर देखा गया है कि कर्इ छात्र परीक्षाआें के पूर्व अक्सर तनाव ग्रस्त रहते हैं। पूरी तैयारी आैर अध्ययन के बाद भी या तो वे परीक्षा के समय सही उत्तर भूल जाते हैं या आते हुए भी गलत उत्तर लिख आते हैं। एेसी सभी समस्याआें के मूल में कुछ विशिष्ट कारण होते हैं जो आपकी राशि से संबंधित होते है। इनसे मुक्त होने के लिए मन लगा कर पढ़ार्इ करने के साथ अपनी राशि के अनुसार नीचे दिए गए उपाय करें सफलता मिलने की संभावना बढ़ जायेगी। बस ये याद रखें कि ये उपाय अध्ययन का विकल्प नहीं हैं।

ये हैं आपकी राशि का उपाय

मेष राशि: परीक्षा देने जाते समय हनुमान जी के दायें पैर के सिंदूर का तिलक लगायें आैर मंगलवार को ऊँ गंग गणपतये नम: मंत्र का जाप करें।

वृष राशि: पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलायें। परीक्षा देने जाते समय गुड़ खा कर जायें।

मिथुन राशि: स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए गणेश जी को मोदक चढायें आैर प्रयास करें पढ़ार्इ करते समय आपका मुंह उत्तर दिशा की आेर हो।

कर्क राशि: भोजन करने के लिए बैठने पर सबसे पहले कौएे, कुत्ते आैर गौ ये तीन ग्रास निकालें तब भोजन ग्रहण करें। परीक्षा देने जाते समय सफेद, क्रीम या गुलाबी रंग के कपड़े पहनें।

सिंह राशि: परीक्षा देने जाते समय पीले या लाल वस्त्र पहनें आैर ऊँ नम्म नमस्तुते नम: मंत्र का जाप करें।

कन्या राशि: परीक्षा वाले दिन गरीबों में भोजन वितरित करें आैर सरस्वती आैर लक्ष्मी देवियों की पूजा करके उन्हें भोग लगायें।

तुला राशि: सोते समय फिटकरी का टुकड़ा मुंह में डाल कर सोयें आैर परीक्षा वाले दिन सफेद या क्रीम रंग के कपड़े पहनें।

वृश्चिक राशि: परीक्षा देने लाल वस्त्र पहनें आैर रोली का तिलक लगा कर जायें।

धनु राशि: पीले या हल्के गुलाबी कपड़े पहन कर परीक्षा दें आैर इस दौरान सरस्वती जी पर चढ़ाया हुआ पीला या सफेद पुष्प जब में या अपने पास रखें।

मकर राशि: उत्तर दिशा में मुंह रख कर पढ़ार्इ करें आैर परीक्षा देने जाते समय मीठा दही खाकर जायें।

कुंभ राशि: नीले, आसमानी आैर स्लेटी वस्त्र पहन कर परीक्षा दें आैर आेम शनि शनै शनिचराये मंत्र का जाप करें।

मीन राशि: गणपति को शुद्घ दूब आैर सिंदूर अर्पित करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.