Raksha Bandhan 2020: बहन और भाई के प्यार का प्रतिरूप है राखी। पूरी दुनिया में जहां भी हिन्दुस्तान के लोग मौजूद हैं, राखी का त्योहार मनाते हैं। वैसे तो कोरोना काल में सिर्फ मोली के जरिए राखी मनाई जा सकती है, लेकिन फिर भी रंगों के चयन की बात की जाए तो राशियों के मुताबिक राखी के रंग का या मिठाई के रंग का चयन किया जा सकता है। ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बता रहे हैं किस राशि के मुताबिक किस रंग की राखी बांधी जा सकती है।
मेष
अगर आपके भाई की राशि मेष है, तो भाई को मालपुए खिलाएं एवं लाल डोरी से निर्मित राखी बांधी जा सकती है।
वृष
भाई की राशि वृषभ है, तो दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं और सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधना फायदेमंद हो सकता है।
मिथुन
मिथुन राशि के भाई को बेसन से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं हरी डोरी वाली राखी बांधें।
कर्क
कर्क राशि के भाई को रबड़ी खिलाएं एवं पीली रेशम वाली राखी बांधें।
सिंह
सिंह राशि के भाई को रस वाली मिठाई खिलाएं एवं पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधें।
कन्या
अगर हम बात करें कन्या राशि वाले भाइयों की, तो उनको मोतीचूर के लड्डू खिलाएं एवं गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधें, इससे उन्हें उनके कार्य में भी फायदा होगा।
तुला
तुला राशि के भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधे।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं एवं गुलाबी डोरे वाली राखी बांधें।
धनु
धनु राशि के भाई को रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधे।
मकर
अगर जन्म के हिसाब से आपके भाई की राशि मकर है, तो भाई को मिले-जुले धागे वाली राखी बांधे, वो उन्हें फायदा पहुंचा सकती है।
कुंभ
कुंभ राशि के भाई को ग्रीन मिठाई खिलाएं एवं नीले रंग से सजी राखी बांधें।
मीन
अगर आपके भाई की राशि मीन है, तो मिल्क केक खिलाएं एवं पीले-नीले जरी की राखी बांधी जा सकती है।
डिस्क्लेमर-
''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्स माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी. ''