Move to Jagran APP

महाकालेश्वर के जयकारे से गूंजे शिवालय

भगवान शिव-पार्वती के विवाह का महापर्व शिवरात्रि पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक व पूजा के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कैलाश नाथेश्वर,कोतेबीरा और किलकिला जैसे प्रसिद्व शिवधाम में रायगढ़ और सरगुजा जिले के साथ

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 08 Mar 2016 10:51 AM (IST)Updated: Tue, 08 Mar 2016 11:03 AM (IST)
महाकालेश्वर के जयकारे से गूंजे शिवालय

जशपुरनगर । भगवान शिव-पार्वती के विवाह का महापर्व शिवरात्रि पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक व पूजा के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कैलाश नाथेश्वर,कोतेबीरा और किलकिला जैसे प्रसिद्व शिवधाम में रायगढ़ और सरगुजा जिले के साथ पड़ोसी राज्य झारखण्ड व ओडिशा के श्रद्वालुओं ने भी बड़ी संख्या में भगवान महादेव की पूजा अर्चना की । महाशिवरात्रि पर जिले के पत्थलगांव विकास खण्ड के किलकिलाधाम और कोतेबीरा धाम में मेला व भंडारे का आयोजन किया गया। देश में आतंकी हमले को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जारी रेड अलर्ट का असर जशपुर जिले में भी देखने को मिला। जिले के सभी शिवालयों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।

loksabha election banner

महाशिवरात्रि पर शिव भक्ति के रंग में रंगा रहा। रविवार और सोमवार की दरम्यान रात आई तेज आंधी और बारिश के बावजूद सुबह से शिवालयों में श्रद्वालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शहर के बीएस मार्केट के पास स्थित शिव मंदिर, सन्ना रोड, आरईएस कलोनी, दरबारी टोली आदि के शिवालयों में बेल पत्र,धतूरा आदि अर्पित कर जल और दूध से उनका अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। शिवालयों में सुबह से ही ओम नमः शिवाय के जाप के साथ भजन-कीर्तन शुरू हो गया था। हर तरफ गूंजा हर-हर महादेव जिला मुख्यालय जशपुर के शिवालयों में श्रद्वालुओं ने भक्तिभाव से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। नगर के पक्कीडांड़ी में स्थित शिव मंदिर,जिला जेल के समीप स्थित महाकालेश्वर मंदिर, भागलपुर बरटोली में स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर के साथ नगर के समीप स्थित बेलमहादेव में भी श्रद्वालुओं ने भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना की। बेलमहादेव की पूजा करने के लिए श्रद्वालुओं ने मौसम की परवाह किए बिना सैकड़ों सीढ़ी चढ़ कर भगवान शिव के दरबार में पहुंच कर मत्था टेककर पूजा अर्चना की। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त जिला मुख्यालय के सभी शिवालयों में पुलिस विभाग ने जवानों को तैनात किया था। इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम दिन भर नगर में घूम कर संदिग्धों पर नजर रखती नजर आई । इससे पहले शिवरात्रि के अवसर पर जिले में पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था इतनी अधिक नहीं देखी गई थी। पुलिस मुख्यालय द्वारा अलर्ट की सूचना मिली थी। पूरे जिले में शिवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई थी। जीएस जायसवाल,एसपी,जशपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.