Move to Jagran APP

22 सितम्बर को जन्म लेने वाले अगर हो गए हैं 30 साल के तो मिल सकती है व्यवसायिक सफलता

यदि आप का जन्‍म हुआ है 22 सितम्बर को तो जनसंपर्क बढ़ने के साथ बढ़ जायेगी व्यस्तता, ये आपका वार्षिक भविष्यफल स्पष्ट बताता है।

By Molly SethEdited By: Published: Sat, 22 Sep 2018 09:57 AM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 09:58 AM (IST)
22 सितम्बर को जन्म लेने वाले अगर हो गए हैं 30 साल के तो मिल सकती है व्यवसायिक सफलता
22 सितम्बर को जन्म लेने वाले अगर हो गए हैं 30 साल के तो मिल सकती है व्यवसायिक सफलता

सामान्य फल- व्यवसाय अथवा नौकरी में अभ्युदय होगा और वातावरण में आपका प्रभाव बढ़ेगा। अधिक व्यस्तता और मनोद्धेग से कुछ महत्वपूर्ण कार्य स्थगित करने होंगे। कोई निकट सहयोगी मदद कर सकता है।

loksabha election banner

जनसम्पर्क बढ़ेगा। व्यस्तता रहेगी, व्यय में वृद्धि होगी। सुख सुविधा युक्त यात्रा होगी। नए कार्य व व्यवसाय के लिए उत्सुक रहेंगे। आपको चुनौतियों से आनन्द मिलता है। अगर आपको आनन्द नहीं मिलता, तो आपको इनका आनन्द लेना सीखना होगा, क्योंकि राह में नई चुनौतियां आएंगी और आपको उनका सामना करना होगा। 

आपकी कार्यशैली- आप सत्यवादी हैं और अपना वादा निभाते हैं। आप आसानी से दोस्त बनाते हैं और आप उनसे प्रेम करते हैं। आप खर्च करने के मामले में प्रैक्टिकल और मितव्ययी होते हैं। आप सावधान और परिश्रमी हैं। आप सक्रिय और कर्मठ हैं और साथ में जुटकर काम करने वाले भी। आप अपने घर को अपनी पसंद के हिसाब से जमाने का शौक भी रखते हैं।

प्रेम और रोमांस- अपनी अपेक्षाओं को कम करने के बारे में यदि आप थोड़ा प्रयास कर लें, तो आप प्रेम संबंधों में नई गर्मजोशी और रूमानियत पैदा कर सकते हैं अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के तरीके खोज सकते हैं। अगर आपका रोमांस नया है, तो आप ऐसे में झिझक के साथ कदम उठा सकते हैं।

बिजनेस और आर्थिक स्थिति- कारोबारी क्षेत्र में किसी पिछली देनदारी को चुकाना सम्भव होगा। काम में कुछ शिथिलता रहेगी, किन्तु आय की स्थिति उत्साहप्रद रहेगी। आर्थिक योजनाओं में पूंजी निवेश कर सकते हैं। पैसा आपके जीवन में थोड़ा विलम्ब से आता है। जमीन जायदाद या अचल संपत्ति खरीदने की आप में खास प्रवृत्ति नहीं होती।  आपको सफलता अधेड़ अवस्था के बाद ही मिलेगी। तीस वर्ष की उम्र तक आपको कष्ट का सामना करना पड़ेगा, परन्तु सफलता अवश्य मिलेगी। यदि आप नौकरी में हैं तो ऊंचे या नीचे पदों पर काम करने वाले कई लोग आपकी राह में बाधाएं डालेंगे, आपको अपने प्रतिद्वन्दी से सावधान रहना चाहिए।

स्वास्थ्य- आपका स्वास्थ्य अच्छा होता है, परन्तु मानसिक रोगों का शिकार हो सकते हैं। आपको किसी किस्म का वातरोग भी हो सकता है।

आश्चर्यजनक बात- सुखद बात यह है कि आप अधिकांश मसलों का संतोषजनक हल ढूंढ सकेंगे, क्योंकि इस समय आपके सितारे बुलंद हैं। हर किसी की बात सुने जरूर मगर निर्णय सोच समझ कर ही लें तो बेहतर रहेगा।

चेतावनी- आपको सट्टेबाजी शेयर बाजार व जुए आदि से दूर रहना चाहिए, क्योंकि आपको इनमें नुकसान हो सकता है।

शुभ दिन- गुरूवार आैर शुक्रवार।

शुभ रंग- पीला, क्रीम, सफेद, आैर नीला।

-पंडित विजय त्रिपाठी विजय ​


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.