Move to Jagran APP

16 जून को जन्म लेने वालों में होती है लीडर बनने की जन्मजात प्रतिभा

यदि आप का जन्‍म हुआ है 16 जून को तो पंडित विजय त्रिपाठी विजय​ बता रहे हैं कि कैसा होगा आपका वार्षिक भविष्‍यफल।

By Molly SethEdited By: Published: Fri, 15 Jun 2018 03:28 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jun 2018 09:04 AM (IST)
16 जून को जन्म लेने वालों में होती है लीडर बनने की जन्मजात प्रतिभा

सामान्य फल- आप अपनी बात के पक्के हैं तथा एक बार किसी को वचन दें तो पूरा करने का पूरा-पूरा प्रयास करते हैं। आपको ऐसे लोग पसंद नहीं है जो सामने कुछ कहते हैं तथा पीछे कुछ और कहते हैं। यही कारण है कि आप सच बात कहने में भी नहीं डरते चाहे इसके नतीजे में किसी अनबन ही क्यों न हो जाएं। 

loksabha election banner

आपकी कार्यशैली- आप काफी मेहनती हैं और आपमें लीडर बनने की जन्मजात प्रतिभा है। संकटकाल में आप साहसी और जुझारू रहेंगे और हार मानने से इंकार कर देंगे, जब तक कि आप अपने लक्ष्य को हासिल न कर लें या उनके लिए हर संभव प्रयास न कर लें। किसी सच्चे खिलाड़ी की तरह आप चुनौती और आनन्द के लिए खेलते हैं और एक तरह से हारना या जीतना आपके लिए उतना महत्वपूर्ण नहीं होता। आपके लिए ज्यादा महत्व इस बात का होता है कि आपने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है।

प्रेम रोमांस- शुरूआत में आपको अपनी भावनाओं का इजहार करने में प्रयास करना पड़ सकता है और इसलिए आपको अपने मनपसंद प्रेमसंबंध को शुरू करने में थोड़ा वक्त लगता है, लेकिन बाद में आप सहज हो जाते हैं।

बिजनेस और आर्थिक स्थिति- हालांकि नई योजनाओं या निवेशों के बारे में तस्वीर पहले से स्पष्ट होगी, परंतु कुछ अनिश्चितताएं फिर भी बनी रहेंगी। आर्थिक दृष्टि से आपको अक्सर कई परेशानियों से जूझना होगा। इसका कारण पैसे की कमी नहीं बल्कि यह होगा कि आपके खर्च आपकी आमदनी से ज्यादा होंगे। कई बार बहुत बड़ी रकम खर्च हो जाएगी, परंतु जल्दी ही आप इस कमी से उबर जाएंगे और अनिश्चितताओं का हल ढूंढ पाएंगे। नौकरी कर रहे लोगों को यह समय कुछ बेहतर देकर जाएगा स्थानान्तरण के साथ प्रमोशन सम्भवित है। अतिरिक्त आय के श्रोत बनेंगे। 

स्वास्थ्य- अजीब सी बात यह है कि दाम्पत्य जीवन में आप दोनों ही दूसरे पुरूषों या महिलाओं की तारीफ सहन नहीं कर सकते और किसी दूसरे तुलना किए जाने पर आपको सांप सूंघ जाता है। 

आश्चर्यजनक बात- सुंदर पौधों की देखभाल और परवरिश करना आपको अच्छा लगता है। साथ ही पढ़ना-लिखना, कपड़े बुनना, डाक-टिकट और मिनिएचर पेंटिंग का संग्रह करना, कपड़े डिजाइन करना, भाषाएं सीखना, क्राकरी और टेबलवेअर इकट्ठे करना आपको पसंद होता है। 

चेतावनी- एकदम किसी पर भरोसा न करें, मगर एकदम सब पर अविश्वास भी न करें।

शुभ दिन- सोमवार और गुरूवार।

शुभ रंग- सफेद और पीला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.