Move to Jagran APP

Diwali 2018: शाम होने के पहले देख लें पूरी है पूजा की सामग्री, पूजा में रखें कुछ बातों का ध्यान आैर राशिवार करें पूजा

पंडित दीपक पांडे से जाने कि दीपावली की पूजा में कौन सी सामग्री है जरूरी आैर कुछ बातों पर ध्यान देते हुए राशि के अनुसार कैसे करें दीपावली पर पूजा।

By Molly SethEdited By: Published: Wed, 07 Nov 2018 12:03 PM (IST)Updated: Wed, 07 Nov 2018 12:03 PM (IST)
Diwali 2018: शाम होने के पहले देख लें पूरी है पूजा की सामग्री, पूजा में रखें कुछ बातों का ध्यान आैर राशिवार करें पूजा
Diwali 2018: शाम होने के पहले देख लें पूरी है पूजा की सामग्री, पूजा में रखें कुछ बातों का ध्यान आैर राशिवार करें पूजा

देख लें पूरी है ये सब सामग्री 

loksabha election banner

दीपावली की पूजा आज रात की जायेगी इससे पहले एक बार फिर जांच लें कि आपकी पूजा की सारी सामग्री आ गर्इ है। सारी सूची इस प्रकार है। कलावा, रोली, सिंदूर, हल्दी। एक नारियल पानी वाला कलश के लिए आैर एक सूखा नारियल प्रसाद के लिए। इस के साथ अक्षत, संकल्प और भगवान को अर्पित और आह्वान करने के लिए। लक्ष्मी जी आैर गणेश जी के लिए लाल , पीले वस्त्र, फूल, पांच सुपारी, लौंग, पान के पत्ते संकल्प और पूजन के लिए साथ में लगे हुए पान लक्ष्मी, गणेश को अर्पित करने के लिए। घी, आरती और दीपक के लिए। कलश, आम के पत्ते, चौकी देवी आैर गणपति को स्थापित करने के लिए। हवन के लिए समिधा, हवन कुण्ड, हवन सामग्री, कमल गट्टे, पंचामृत की सामग्री दूध, दही, घी, शहद आैर गंगाजल। प्रसाद के लिए फल, बताशे, मिठाईयां, खील आैर शक्कर के खिलौने। अगरबत्ती, कुमकुम, इत्र, दीपक, रूई, आरती की थाली, कुशा, आैर रक्त चंदन।  इस प्रकार पूजन सामग्री में अनेक प्रकार की मिठाई, आदि लेकर ब्रह्मचर्य से रहकर उपवास करें। उसके बाद रात्रि के शेष भाग में सूप (छाजला) और डमरू आदि को वेग से बजाकर अलक्ष्मी को निकालें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपकी उन्नति होगी। 

दीपावली पर कर सकते हैं ये उपाय

दीपावली में लाभदायक कुछ उपाय भी कर सकते हैं। जैसे दिवाली के दिन इमली की टहनी को काटकर तिजोरी में रखने से वर्षभर धन का आभाव नहीं रहता है। दिवाली के दिन सवा किलो काले तिल घर की सभी सदस्यों से सात बार उतार कर घर के बाहर डालने से घर में लक्ष्मी आती है। दीपावली पर श्री यंत्र कनकधारा यंत्र व कुबेर यंत्र का पूजन करें। दीपावली के दिन पूरी और खीर का भोग लगाकर आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं को दान करना चाहिए। दीपावली में गणेश लक्ष्मी पूजन के समय मां लक्ष्मी को 41 कौडियां अर्पित करें आैर तत्पश्चात उन्हें लाल कपड़े में बांधकर रखें। दिवाली के दिन बरगद की जड़ में अपनी मनोकामना लिखनी चाहिए।

राशिवार करे ये उपाय 

दिवाली में मेष राशि के लोग पूजन के दौरान लक्ष्मी जी को गुड़ चढ़ायें, वृष राशि वाले कपूर से माता की आरती करें, मिथुन राशि वाले दीपावली पर हरा वस्त्र अवश्य पहनें। वहीं कर्क राशि के व्यक्ति चांदी के नए आभूषण पहन कर पूजन करें।  सिंह राशि के लोग तांबे के बरतन पर मिठाई रखकर के भोग लगाएं। कन्या राशि वाले विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। तुला राशि के लोग देसी घी का अखंड दीपक जलायें जबकि वृश्चिक राशि वाले लाल चंदन से करे लक्ष्मी जी का तिलक। इसी तरह धनु राशि के व्यक्ति गणेश अथर्व शीर्ष ये पांच पुस्तके कन्याओं को दान दें। मकर राशि वाले सरसों के तेल का दीपक घर की उत्तर-पूर्व दिशा में जलायें। कुंभ राशि के लोग दिवाली पूजन के बाद हनुमत उपासना अवश्य करें या चालीसा पढ़ें आैर मीन राशि वाले माता लक्ष्मी पर हल्दी की गांठ की माला चढ़ाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.