Move to Jagran APP

Krishna Bhajan And Bhakti Songs: आज जन्माष्टमी पर सुनें ये कृष्ण भजन एवं गीत, आनंद से मनाएं जन्मोत्सव

Janmashtami 2020 Bhajan And Songsआज जन्माष्टमी के अवसर पर आपको भगवान श्रीकृष्ण के ये भजन और भक्ति गीत सुनने चाहिए।

By Kartikey TiwariEdited By: Published: Mon, 10 Aug 2020 11:07 AM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 01:59 PM (IST)
Krishna Bhajan And Bhakti Songs: आज जन्माष्टमी पर सुनें ये कृष्ण भजन एवं गीत, आनंद से मनाएं जन्मोत्सव
Krishna Bhajan And Bhakti Songs: आज जन्माष्टमी पर सुनें ये कृष्ण भजन एवं गीत, आनंद से मनाएं जन्मोत्सव

Janmashtami 2020 Bhajan And Songs: आज मथुरा समेत पूरे देश में बाल गोपाल श्रीकृष्ण का जन्मदिवस पूरे हर्षोल्लास एवं आनंद से मनाया जा रहा है। 11 अगस्त को भी कई स्थानों पर जन्माष्टमी मनाई गई। आज रो​हिणी नक्षत्र में मंत्रोच्चार, भक्ति गीत एवं कृष्ण भजनों के बीच भगवान बाल कृष्ण का जन्मोत्सव होगा। इस दिन तो देश के हर घर परिवार में बाल कृष्ण प्रकट होते हैं और भक्त उनकी भक्ति में स्वयं को सराबोर कर लेते हैं। आज पूरे देश में भगवान कृष्ण की लीलाओं का गान भजन एवं कृष्ण के गीतों के माध्यम से हो रहे हैं। आज जन्माष्टमी के दिन आप भी भगवान कृष्ण के गीत एवं भजन सुनें तथा आनंदपूवर्क जन्माष्टमी मनाएं। भगवान कृष्ण के ये गीत और भजन उनकी लीलाओं से भरे हुए  हैं। आज हम आपको भगवान श्रीकृष्ण के गीतों एवं भजनों के बारे में बता रहे हैं, जिनको सुनकर आप स्वयं को जन्माष्टमी और जन्मोत्सव के शुभ कार्यों से जुड़ा महसूस करेंगे और कृष्ण लीलाओं को प्रत्यक्ष होने की अनुभूति कर सकेंगे।

loksabha election banner

भगवान श्रीकृष्ण के गीत एवं भजन

1. नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।

आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की॥

बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की।

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की॥...

2. मेरे प्यारे कन्हैया, ओ बंसी बजैया।

फिर से बंसी बजाने तू आ जा।

छोटी गैया चराने आ जा।

मेरे प्यारे कन्हैया, ओ बंसी बजैया।

3. अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम।

कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।...

4. आना श्री भगवान हमारे हरि कीर्तन में।

आना सुंदर श्याम हमारे हरि कीर्तन में।

आप भी आना संग राधा जी को भी लाना।

आके दरश दिखाना हमारे हरि कीर्तन में।...

5. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम।

लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।

सांवरे की बंसी को बजने से काम।

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।...

यह भी देखें: मथुरा, गोकुल में 2 अलग-अलग दिन क्यों मनाई जाती है जन्माष्टमी

6. लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल।

छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल।

सबसे पहले मुझे जगाओ, फिर गंगा जल से नहलाओ।

नई नई पोशाक बनाओ, बदल बदल कर पहनाओ।...

7. फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी।

और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी।

टेढ़ा सा मुकुट सिर पर, रखा है किस अदा से।

करुणा बरस रही है, करुणा भरी नजर से।

बिन मोल बिक गए हैं, जबसे छवि निहारी।...

8. कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,

चले आना, प्रभु जी चले आना।

तुम राम रूप में आना,

सीता साथ लेके धनुष हाथ लेके,

चले आना प्रभु जी चले आना।...

 9. कृष्ण जिनका नाम है, गोकुल जिनका धाम है,

ऐसा श्री भगवान को बारंबार प्रणाम है,

यशोदा जिनकी मैया हैं, नंदजी बपैया हैं,

ऐसे श्री नंदलाल को बारंबार प्रणाम है।

10. छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल,

छोटो सो मेरो मदन गोपाल,

अरी छोटो सो मेरो मदन गोपाल,

आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल,

बीच में मेरो मदन गोपाल।...

इन श्रीकृष्ण भजन एवं गीत को आप ऑनलाइन सर्च करके सुन सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.