Move to Jagran APP

Horoscope Numerology 2020: अंक 5 वालों के लिए सफलताओं से भरा है नववर्ष, विदेश यात्रा का भी प्रबल योग

Horoscope Numerology 2020 नववर्ष 2020 के आगमन पर ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बता रहे हैं कि अंक 5 वालों के लिए नया वर्ष कैसा रहेगा।

By Kartikey TiwariEdited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 09:00 AM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 11:47 AM (IST)
Horoscope Numerology 2020: अंक 5 वालों के लिए सफलताओं से भरा है नववर्ष, विदेश यात्रा का भी प्रबल योग
Horoscope Numerology 2020: अंक 5 वालों के लिए सफलताओं से भरा है नववर्ष, विदेश यात्रा का भी प्रबल योग

Horoscope Numerology 2020: नववर्ष 2020 का आगमन हो गया है। इसका इंतजार सबको था। नववर्ष के साथ नई उम्मीदें और नई चुनौतियां जुड़ी होती हैं, जीवन में नई उपलब्धियां और पड़ाव मिलते हैं, जो हमारे लिए सफलता के मार्ग तय करते हैं। वर्ष 2019 हमारे लिए कैसा रहा, ये तो हमने आकलन कर लिया होगा। अब नववर्ष के आगमन पर हम अंक ज्योतिष के आधार पर आपको बताने जा रहे हैं कि नया साल आपके लिए कौन सी खुशियां लेकर आ रहा है और कौन सी चुनौतियां आपका इंतजार कर रही हैं, जिन पर पार पाकर आप सफल होंगे। आपको ज्योतिषीय उपाय भी बताए जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने इस वर्ष को और बेहतर बना सकते हैं।

loksabha election banner

वर्ष 2020: अंक 5 का भविष्यफल

अंक पांच का प्रतिनिधि ग्रह बुध है। यह अंक अपने प्रतिनिधि ग्रह के अनुसार, गुण स्वभाव में चंचल एवं अस्थिर होता है। अंक पांच के वे व्यक्ति माने जाते हैं, जिनका जन्म किसी भी माह की 5, 12 या 23 तारीख़ को हुआ हो। इतना ही नहीं, यदि इस अंक के लोग पांच की अवधि अर्थात् 21 मई से 27 जून या 21 अगस्त से 27 सितम्बर के मध्य जन्में हों तो और अधिक प्रभावशाली एवं महत्वपूर्ण हो जाते हैं।

तीन माह होंगे सफलता के स्वर्णिम काल

आगामी वर्ष 2020 अंक पांच वालों के लिए अत्यन्त सफल एवं परम मित्र साबित होने वाला है। इस वर्ष बुध राजा एवं चन्द्रमा मंत्री हैं, जो अंक पांच वालों को 16 अप्रैल से वर्ष पर्यंत उत्तम फल देता रहेगा। इसमें भी सात अक्टूबर से 19 दिसम्बर के मध्य का समय इन अंक पांच वालों के लिए स्वर्णिम काल होगा।

कुछ खास व्यक्ति या कार्य से तनाव होगा

अच्छाइयों के बीच कुछ कमियां भी होती हैं, जिनका शिकार इस अंक वाले भी होंगे, अर्थात् कुछ खास व्यक्ति या कार्य को लेकर खासा तनाव भी हो सकता है, यह बात अलग है कि पांच अंक की शक्ति के कारण यह दोष प्रत्यक्ष नहीं हो पाएगा।

इन लोगों के लिए शानदार रहेगा नववर्ष, विदेश यात्रा का योग

प्रशासनिक सेवा में लगे या शेयर मार्केट से जुड़े लोग यदि अंक पांच वाले हैं, तो वे अति लाभ में रहेंगे। खेल एवं कला से सम्बद्ध अंक पांच वाले सर्वथा उत्तमता की ओर आगे बढ़ते रहेंगे। वर्ष के उत्तरार्द्ध में इन अंकों वालों का विदेश यात्रा का प्रबल एवं सकारात्मक योग पूर्णत: बनेगा।

थोड़े श्रम में अच्छे परिणाम

इस अंक वाले समस्या या परेशानी आने पर अधिक समय तक इसके शिकार नहीं रहेंगे। इतना सब उत्तम रहते हुए भी अंक पांच वालों को मन को स्थिर करके चलना पड़ेगा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस वर्ष अंक पांच वाले थोड़े श्रम में अच्छे परिणाम की अपेक्षा कर सकते हैं-इसमें कोई सन्देह नहीं है।

ज्योतिषीय सुझाव 

इस अंक वालों की सबसे बड़ी कमी या कमज़ोरी क्रोध एवं चिड़चिड़ापन है, जिससे इनका मानसिक सन्तुलन बिगड़ सकता है। अतः इस कुप्रवृत्ति को स्वयं से दूर रखना होगा।

अंक पांच का भाग्यशाली रंग: चमकीले रंग का प्रयोग करना काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा।

प्रभावशाली दिन: बुधवार एवं शुक्रवार।

लाभप्रद रत्न: पन्ना या मरगज धारण करें तो अति लाभदायक होगा।

- ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट, वाराणसी

अंक 1 वालों के लिए नए साल के ये 6 माह होंगे लकी, बदल सकती है किस्मत

अंक 2 वालों को नए साल में मिलेगा नेम, फेम और मनी, लेकिन इनसे रहना होगा सतर्क

अंक 3 वालों के लिए सफलता और उन्नति से भरा होगा नववर्ष, रुके हुए कार्य पूरे होंगे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.