धनु
Nov 22 - Dec 21
अंतस में असीम ऊर्जा का स्रोत महसूस करेंगे। नए कार्य को शुरू करना हो या किसी गतिविधि को संपन्न करने के उपरांत विश्राम व नवीन ऊर्जा की आवश्यकता प्रतीत हो, ध्यान के माध्यम से अंतस की ऊर्जा को स्पंदित करें। पेशेवर जीवन में नया अवसर उपस्थित होगा। निजी जीवन में गहन अनुभव प्राप्त होगा। इच्छाओं से समझौता न करें। भाग्य आपके साथ है। बड़े लक्ष्य चिन्हित करें व प्रयास आरंभ करें। शुभ अंक: 1 शुभ रंग: फायरी आरेंज