मिथुन
May 21 - Jun 20
व्यसनों का त्याग कर जीवन में नया दृष्टिकोण हासिल करेंगे। याद रखें कि परिवर्तन जीवन का अहम कारक है। ऐसे में खत्म हो चुके संबंधों को भूलकर आगे बढ़ना ही उचित है। विचारों और भावनाओं को व्यक्त करें। काम का नया अवसर जीवन में नवीनता लाएगा, जिसके जरिए अहम लोगों से मुलाकात होगी। दोस्तों व रिश्तेदारों से जुड़ाव कायम करेंगे। ध्यान करें व अंतर्मन की पुकार सुनें।