मकर
Dec 22 - Jan19
भविष्य की योजनाएं बनाने में व्यस्त रहने के बजाय वर्तमान में घटित हो रही स्थितियों का अनुभव करें। तभी आप आंतरिक रूप से विकसित महसूस करेंगे। लापरवाही के चलते किसी महत्वपूर्ण पेशेवर अवसर से हाथ धो सकते हैं। दृष्टिकोण और प्राथमिकताओं में परिवर्तन सुनिश्चित करके स्पष्टता हासिल कर सकते हैं। जीवन में उतार-चढ़ाव व परिवर्तन नवीन आश्चर्यों से मिलवाएगा।