कर्क
Jun 21 - Jul 22
परिस्थितियों से निराश होने पर उनके स्वत: परिवर्तित होने की प्रतीक्षा करना उचित होगा। मानसिक तनाव से स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। तनाव से दूर रहने के लिए निजी संबंधों में तुलना व पेशेवर मामलों में प्रतिस्पर्धा से बचें। जब मन व मस्तिष्क विपरीत दिशा में खींचें तो अंतर्मन की सुनें। अपने सबल व दुर्बल पक्ष को स्वीकार करते हुए क्षमताओं को निखारें। सप्ताहांत में सुखद यात्रा का योग बन सकता है। अंक: 5 शुभ रंग: फारेस्ट ग्रीन