मेष
Mar 21 - Apr 19
जीवन में संतुलन की स्थिति महसूस करेंगे। आप में पूर्णता स्थापित करने का गुण है। कुछ अतिरिक्त प्रयासों के साथ ही रचनात्मक पेशेवर योजनाएं साकार होने को हैं। अपनी उपस्थिति से माहौल को ऊर्जावान बनाने की क्षमता आप में है। थोड़ा साहस और क्षमता का प्रदर्शन मुसीबतों से बचाने में फायदेमंद साबित होगा। सामाजिक जीवन व्यस्त व थका देने वाला रहेगा। सेहत के प्रति गंभीर रवैया रखें।