Move to Jagran APP

आज कालाष्टमी 2019 है करें शिव के रौद्र रूप कालभैरव की पूजा

आज कालाष्टमी है जो शिव जी के क्रोध से प्रकट हुए कालभैरव की पूजा का दिन होता है। इस पूजन और व्रत से सुख और समृद्धि का आर्शिवाद मिलता है।

By Molly SethEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 04:12 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 09:10 AM (IST)
आज कालाष्टमी 2019 है करें शिव के रौद्र रूप कालभैरव की पूजा
आज कालाष्टमी 2019 है करें शिव के रौद्र रूप कालभैरव की पूजा

कब होती है कालाष्टमी 

loksabha election banner

हर माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन कालभैरव की पूजा का विधान है जिन्हें शिवजी का अवतार माना जाता है। कालाष्टमी को भैरवाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन दुर्गा जी की पूजा और व्रत भी किया जाता है। शिव पुराण के अनुसार भैरव, शंकर के ही रूप हैं, कालाष्टमी के दिन उनकी पूजा में इस मंत्र का जाप करना चाहिए, अतिक्रूर महाकाय कल्पान्त दहनोपम्, भैरव नमस्तुभ्यं अनुज्ञा दातुमर्हसि। कालभैरव को काशी का कोतवाल भी कहते हैं। इस माह कालाष्टमी 26 अप्रैल को मनाई जाएगी। कहते हैं इस दिन साधना करने पर किसी भी प्रकार की उपरी बाधा, भूत-प्रेत, जादू-टोने आदि का खतरा नहीं रहता है।

कैसे करें कालाष्टमी का व्रत पूजन 

नारद पुराण में बताया गया है कि कालाष्टमी के दिन कालभैरव और मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए। कालाष्टमी की रात काली की उपासना करने वालों को अर्ध रात्रि के बाद कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए। ये पूजा उसी प्रकार करनी चाहिए जैसे दुर्गा पूजा में सप्तमी तिथि को की जाती है। इस दिन पार्वती और शिव जी की कथा सुन कर जागरण करना चाहिए। इस व्रत में फलाहार ही करना चाहिए। कालभैरव की सवारी कुत्ता होता है इसलिए कुत्ते को भोजन करवाना शुभ माना जाता है।

कालाष्टमी व्रत की कथा

एक पौराणिक कथा के अनुसार एक दिन भगवान ब्रह्मा और विष्णु के बीच कौन है श्रेष्ठ इसको  लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद के समाधान के लिए दोनों सभी देवता और ऋषि मुनियों सहित शिव जी के पास पहुंचे। वहां पहुंच कर सभी को लगा कि सर्वश्रेष्ठ तो शिव जी ही हैं। इस बात से ब्रह्मा जी सहमत नहीं थे, वे क्रोधित हो कर शिव जी का अपमान करने लगे। वे बातें सुनकर शिव जी को क्रोध आ गया जिसके परिणाम स्वरूप कालभैरव का जन्म हुआ। 

2019 में कालाष्टमी की तिथियां

6 अप्रैल को नवरात्रि के साथ ही हिंदु नववर्ष की शुरूआत भी हो गई थी। कालाष्टमी हर हिंदी महीने के कृष्णपक्ष की अष्टमी को होती है। जाने अप्रैल माह से लेकर साल के शेष महीनों में पड़ने वाली कालाष्टमी की तिथियों के बारे में। 26 अप्रैल, शुक्रवार, 26 मई, रविवार, 25 जून, मंगलवार, 24 जुलाई, बुधवार, 23 अगस्त, शुक्रवार, 21सितम्बर, शनिवार, 21 अक्टूबर, सोमवार, 19 नवम्बर, मंगलवार, इस दिन कालभैरव जयन्ती भी मनाई जायेगी। 19 दिसम्बर, बृहस्पतिवार।

कालाष्टमी की पूजा के लाभ

कालाष्टमी पर शिव जी का पंचामृत से अभिषेक करें, इससे दुर्घटनाओं का खतरा टलता है और कठिन रोग भी दूर हो जाते हैं।

धन संपदा के लिए कालाष्टमी के दिन भगवान शिव को सफेद साफा पहनायें और सफेद मिठाई का भोग लगायें।

इस दिन शंकर जी को 108 बिल्व पत्र, 21 धतूरे और भांग अर्पित करने से मुकदमों में जीत मिलेगी और शत्रु शांत होंगे।

कालाष्टमी के दिन भैरवनाथ को नारियल और जलेबी का भोग लगाकर उसे वहीं भक्तों और गरीबों में बांटने से कार्यों में सफलता मिलती है।

जन्मकुंडली में अगर मंगल ग्रह दोष है तो काल भैरव की पूजा से इस दोष का निवारण हो सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.