Move to Jagran APP

Diwali 2018: इस बार की पूजा में प्रयोग करें लक्ष्मी, गणेश, कुबेर आैर इंद्र के ये मंत्र

दीपावली का पर्व 7 नवंबर 2018 को मनाया जाएगा। इस बार पूजा में इन मंत्रों का प्रयोग अवश्य करें।

By Molly SethEdited By: Published: Tue, 06 Nov 2018 04:15 PM (IST)Updated: Wed, 07 Nov 2018 12:36 PM (IST)
Diwali 2018: इस बार की पूजा में प्रयोग करें लक्ष्मी, गणेश, कुबेर आैर इंद्र के ये  मंत्र
Diwali 2018: इस बार की पूजा में प्रयोग करें लक्ष्मी, गणेश, कुबेर आैर इंद्र के ये मंत्र

इन देवों की होती है पूजा 

loksabha election banner

दीपावली पर मुख्य रूप से चार देवों की पूजा होती है। इन में सर्वप्रथम श्री गणेश की फिर संपत्ति की देवी लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर आैर इंद्र की पूजा होती है।  इन सभी की पूजा के अलग अलग मंत्र भी होते हैं। दीपावली का पर्व धन, संपदा आैर सुख समृद्घि के लिए मनाया जाता है। इन सभी देवों से इनकी प्राप्ति का आर्शिवाद प्राप्त होता है इसीलिए इस दिन इनकी पूजा का महातम्य बताया गया है। इसके साथ ही दीवाली एक सामाजिक उत्सव भी है, इसमें आपसी सौहार्द आैर बुरार्इ पर अच्छार्इ की जीत का संदेश भी निहित होता है। इस त्योहार पर र आैर बाहर स्वच्छता का संदेश भी छिपा होता है। 

 ये भी पढ़ें: लक्ष्मी—गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि  

हर देवता का है अलग मंत्र 

दीपावली की पूजा में क्रमवार गणेश, लक्ष्मी, कुबेर आैर इंद्र की पूजा की जाती है आैर उसी क्रम में उनके मंत्रों का भी जाप किया जाता है। आइये जाने किस देव के लिए है कोन् सा मंत्र सर्वप्रथम 'गणेश जी' के लिए इस वंदना मंत्र का जाप करें। 'वन्‍दहुं विनायक, विधि-विधायक, ऋद्धि-सिद्धि प्रदायकम्। गजकर्ण, लम्बोदर, गजानन, वक्रतुण्ड, सुनायकम्॥ श्री एकदन्त, विकट, उमासुत, भालचन्द्र भजामिहम। विघ्नेश, सुख-लाभेश, गणपति, श्री गणेश नमामिहम॥' इसके बाद 'लक्ष्मी'की पूजा में इस मंत्र से पूजन करेंं, 'नमस्ते सर्वगेवानां वरदासि हरे: प्रिया। या गतिस्त्वत्प्रपन्नानां या सा मे भूयात्वदर्चनात्।।' इसके बाद 'कुबेर' का पूजन इस प्रकार करें, 'धनदाय नमस्तुभ्यं निधिपद्माधिपाय च। भवन्त त्वत्प्रसादान्मे धनधान्यादि सम्पद:।।' सबसे अंत में 'इन्द्र देव' से प्रार्थना करें, उनका मंत्र इस प्रकार है 'ऐरावतसमारूढो वज्रहस्तो महाबल:। शतयज्ञाधिपो देवस्तस्मा इन्द्राय ते नम:।।'

ये भी पढ़ें: Diwaly 2018: इस बार लक्ष्मी गणेश की पूजा में ये आरतियां मिलेगा सुख, समृद्घि आैर लाभ का आशिर्वाद 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.