Move to Jagran APP

Numerology 2021: आपके लिए कैसा रहेगा वर्ष 2021? जानें अंक 1 से अंक 9 तक का वार्षिक राशिफल

Numerology 2021 अंक ज्योतिष के जरिए आप के जीवन में होने वाली घटनाओं और उनसे आपके करियर से लेकर लव लाइफ और स्वास्थ्य तक पर पड़ने वाले प्रभावों के बारें में जान सकते है। आइए जानते हैं कि आपके लिए वर्ष 2021 कैसा रहेगा।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 13 Nov 2020 06:17 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 01:03 PM (IST)
Numerology 2021: आपके लिए कैसा रहेगा वर्ष 2021? जानें अंक 1 से अंक 9 तक का वार्षिक राशिफल
Numerology 2021: आपके लिए कैसा रहेगा वर्ष 2021? जानें अंक 1 से अंक 9 तक का वार्षिक राशिफल

Numerology 2021: अंक ज्योतिष के जरिए आप के जीवन में होने वाली घटनाओं और उनसे आपके करियर से लेकर लव लाइफ और स्वास्थ्य तक पर पड़ने वाले प्रभावों के बारें में जान सकते है। ऐसे में हम अंक ज्योतिष की इस प्राचीन विधा के जरिये नए वर्ष के प्रारंभ में ही आपको बताएंगे कि पूरा साल आपके लिए कैसा बीतेगा, जीवन के किस क्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होगी और कहाँ आपको अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। वर्ष 2021 का कुल योग 5 (2+0+2+1+=5) है और अंक 5 का संबध स्वतंत्रतापूर्ण जीवन, यात्राओं, परिवर्तनों और नए लोगों से मुलाकातों से है। अतः वर्ष 2021 में लोग व्यावसायिक और निजी जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपेक्षाकृत रूप से अधिक उत्सुक रहेंगे। हालांकि, इस दौरान जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको अपने धैर्य और समझदारी का परिचय भी देना होगा। अंक ज्योतिषी विजय कुड़ी से जानते हैं कि आपके लिए वर्ष 2021 कैसा रहेगा।

loksabha election banner

वर्ष 2021: अंक 1 का भविष्यफल (जिनका जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ हो)

नाम अक्षर: A, I, J, Q तथा Y

इस मूलांक वालों के लिए यह वर्ष कई मायनों में महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप 2021 की शुरुआत नयी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ कर पायेंगे। इस दौरान आपकी कई महत्वाकांक्षाएं पूरी होगी। करियर में लम्बे समय से चल रही गतिहीनता के साल की शुरुआत में ही समाप्त होने के संकेत मिल रहे है। प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेगा और वाहन सुख भी प्राप्त होगा। इस अवधि में आप अपने करियर और व्यवसाय को अधिक प्राथमिकता देंगे। निजी जीवन में जरुर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस सम्बन्ध में आपको अधिक सकारात्मक परिवर्तन अप्रैल के बाद नजर आना शुरू होगा। पढ़ें वार्षिक राशिफल

वर्ष 2021: अंक 2 का भविष्यफल (जिनका जन्म 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ हो)

नाम अक्षर: B, K तथा R

आप अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्यों की और निरंतर बढ़ते रहेंगे। इस वर्ष आप अधिक संयम और स्थिरता का परिचय देंगे। वर्ष 2021 में आपके अंदर काम करने का अलग जज्बा होगा जो कि आपको अन्य लोगों से आगे बने रहने में मददगार होगा। आपके लिए इस अवधि में मित्रों और परिचितों से मिलने वाली सलाह बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। अतः अपने नजदीकी लोगों की सलाह को नजरंदाज न करें। पढ़ें वार्षिक राशिफल

वर्ष 2021: अंक 3 का भविष्यफल (जिनका जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ हो)

नाम अक्षर: C, G, L तथा S

इस मूलांक वालों के लिए इस वर्ष व्यावसायिक जीवन में अधिक उतार-चढाव देखने को नही मिलेगा। इस दौरान आपमें अपने निजी और व्यावसायिक जीवन के लक्ष्यों का हासिल करने के लिए अधिक बेचैनी नजर आएगी। लेकिन आपको अधिक परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि वर्ष 2021 में आपको अपनी प्रतिभा दिखाने के कई अवसर प्राप्त होने वाले है। अगर आप शुरुआती दो महीनों तक मानसिक मजबूती का परिचय देते है तो निश्चित ही आगे बचा पूरा साल आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। पढ़ें वार्षिक राशिफल

वर्ष 2021: अंक 4 का भविष्यफल (जिनका जन्म 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ हो)

नाम अक्षर: D, M तथा T

यह साल मूलांक 4 वालों के लिए अच्छा रहेगा। वर्ष 2021 में आपकी कई इच्छाएं और लक्ष्य पूरे होंगे। बड़े उत्सवों और समारोहों में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। न्यायलय में चल रहे केस में आपको विजय मिलेगी। शुरुआती कुछ महीनों में कामकाज को लेकर भागदौड़ तो रहेगी लेकिन इस भागदौड़ और परिश्रम का सकारात्मक परिणाम आपको मई माह के बाद प्राप्त होगा। आपके स्वभाव के चलते अक्सर आपके काम में भी रचनात्मकता और तार्किकता का सुंदर मिश्रण देखने को मिलता है। पढ़ें वार्षिक राशिफल

वर्ष 2021: अंक 5 का भविष्यफल (जिनका जन्म 5, 14, 23 तारीख को हुआ हो)

नाम अक्षर: E, H, N तथा X

वर्ष 2021 में आपको जीवन के हर क्षेत्र में भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है। इसका पूरा लाभ उठाने के लिए आपको अपनी जीवनशैली और सोच में कुछ आवश्यक परिवर्तन लाना होगा। आप निश्चित ही एक बुद्धिमान और मेहनती व्यक्ति है लेकिन आपके मन में विद्यमान दुविधाएं और शंकाएं आपको बार-बार आगे बढ़ने से रोकती है। आपको खुद के द्वारा लिए गए निर्णयों पर पूरा विश्वास कर इस आन्तरिक द्वन्द को पीछे छोड़ना होगा। पढ़ें वार्षिक राशिफल

वर्ष 2021: अंक 6 का भविष्यफल (जिनका जन्म 6, 15, 24 तारीख को हुआ हो)

नाम अक्षर: U, V तथा W

वर्ष 2021 में आप कई महत्वपूर्ण चीजों लेकर पहले से कही ज्यादा गंभीर रहेंगे। आपकी लव-लाइफ के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा। लेकिन व्यावसायिक जीवन में आप कुछ महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर भ्रम की स्थिति भी अनुभव कर सकते है। ऐसी परिस्थिति में आपके कुछ करीबी लोगों के सहयोग के चलते आप किसी भी प्रकार के असमंजस से निकलने में कामयाब रहेंगे। जैसे-जैसे समय बीतेगा आप बेहतर निर्णय लेने में सक्षम होते जाएंगे। पढ़ें वार्षिक राशिफल

वर्ष 2021: अंक 7 का भविष्यफल (जिनका जन्म 7, 16, 25 तारीख को हुआ हो)

नाम अक्षर: O तथा Z

वर्ष 2021 का पहला भाग आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। लेकिन मई महीने के बाद आपका भाग्य पूरे वर्ष आपके साथ रहेगा। इसलिए शुरुआती कुछ समय को धैर्य के साथ निकाल लें। इस अवधि में कोई बड़ा निर्णय भले ही न ले परन्तु आगे के लिए पूरी तैयारी जरुर रखे। बड़े निर्णय लेने के तरीके और महत्वपूर्ण चीजों को देखने के नजरिये में आये परिवर्तन से आपको इस वर्ष सर्वाधिक लाभ होगा। यह आपको न सिर्फ समस्याओं के लिए अच्छा समाधान प्रदान करेगा बल्कि आपके लिए नए अवसरों का भी निर्माण करेगा। पढ़ें वार्षिक राशिफल

वर्ष 2021: अंक 8 का भविष्यफल (जिनका जन्म 8, 17, 26 तारीख को हुआ हो)

नाम अक्षर: F तथा P

आप एक बहुत ही परिपक्व और गंभीर प्रकृति के व्यक्ति है। आपकी जीवनशैली और काम करने के तरीके में भी आप अत्यधिक धैर्य और संयम का परिचय देते है। लेकिन वर्ष 2021 में आप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपने स्वभाव से हटकर अधिक उत्साह और प्रखरता के साथ काम करते नजर आयेंगे। इस दौरान आपको किसी भी प्रकार की बाधा आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएगी और इस वर्ष आप करियर के लिहाज से आप एक बड़ी और महत्वपूर्ण छलांग लगाने वाले है। आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। पढ़ें वार्षिक राशिफल

वर्ष 2021: अंक 9 का भविष्यफल (जिनका जन्म 9, 18, 27 तारीख को हुआ हो)

वर्ष 2021 आपके लिए आत्मनिरीक्षण करने का समय है। इस वर्ष आपकी प्रगति इस बात पर टिकी है कि आप खुद की कमियों से कितना सीख पाते है और किस प्रकार से अपनी अच्छाइयों का सदुपयोग करते है। बिना निर्धारित लक्ष्य और योजना के आपके द्वारा की गई मेहनत निरर्थक सिद्ध होगी। इस वर्ष आपको अपने लक्ष्य और उन्हें पूरा करने के लिए एक उचित योजना बनाने पर काम करना होगा। अगर आप ऐसा करने में सफल रहते है तो निश्चित ही आप अपनी गजब की संकल्प-शक्ति के माध्यम से अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होंगे। पढ़ें वार्षिक राशिफल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.