Move to Jagran APP

यार की शादी में अंदाज हो जुदा

इतनी व्यस्त जीवनशैली और अलग-अलग शहरों में बसे होने के कारण पुराने दोस्तों का अकसर मिल पाना हमेशा मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में अगर किसी खास दोस्त की शादी हो तो विदेशों तक से भी लोग उसमें शामिल होने का मौका निकाल ही लेते हैं।

By Edited By: Published: Tue, 20 Dec 2016 05:28 PM (IST)Updated: Tue, 20 Dec 2016 05:28 PM (IST)
यार की शादी में अंदाज हो जुदा
वाह अवसर देता है परिजनों और दोस्तों को इकट्ठा होकर उस आयोजन को हर्षोल्लास के साथ मनाने का। उसकी तैयारियां जितनी खास वर-वधू और उनके परिजनों के लिए होती हैं, उतनी ही उनके दोस्तों के लिए भी होती हैं। किसे क्या पहनना है, क्या खरीदना है, कहां से मेकअप करवाना है, क्या गिफ्ट देना है, किसको-कैसे छेडऩा है, इसकी प्लैनिंग समय रहते शुरू कर दी जाती है। शादियों के इस खुशनुमा सीजन में आपकी मित्र मंडली में भी अगर किसी के हाथों में मेहंदी रचने वाली है तो कमर कस कर अपनी तैयारियों में जुट जाइए। गढें नए अफसाने दोस्ती के करियर की व्यस्तता के बीच पुराने दोस्त कहीं छूट से जाते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क तो बना रहता है पर मिलना यदा-कदा ही हो पाता है। यूं समझ लें कि मिलने के लिए ठोस वजहें तलाशनी पडती हैं। देखा जाए तो इसमें किसी की कोई गलती नहीं मानी जा सकती है क्योंकि ये दूरियां दिलों की नहीं होती हैं। एक-दूसरे से मिलकर स्टूडेंट लाइफ के उन पलों को जीने की इच्छा तो सभी के दिलों में होती है। ऐसे में अचानक एक दिन किसी खास दोस्त की शादी का कार्ड आ जाए तो उसे बधाई देने से पहले ही लीव अप्रूवल का मेल बॉस को डाल दिया जाएगा। भई, दोस्त की जिंदगी के इस सबसे हसीन पल का गवाह बनने के लिए तो लोग विदेशों से भी चले आते हैं। सभी दोस्तों से मिलने का इससे बेहतर अवसर दूसरा मिलेगा भी नहीं। तो बस, पहल कर सबको इकट्ठा होने का आदेश दे डालिए। तैयारियां आपकी भी कम नहीं जितनी तैयारियां बन्ना-बन्नी की हैं, लगभग उतनी ही आपको भी करनी हैं। इतने ग्रैंड फंक्शन में हर कोई बेस्ट जो नजर आना चाहता है। हालांकि, आपकी तैयारियां इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप कितने दिनों तक वहां रुक सकेंगे। विवाहोत्सव से जुडी हर रस्म को अटेंड कर रहे हों तो तैयारियां भी उसी के अनुसार होनी चाहिए। दोस्त की शादी में सम्मिलित होने के लिए किसी दूसरे शहर जा रहे हों तो इन बातों का ध्यान रखें। - वहां मेहमान की भूमिका में न जाकर मेजबान बनने की कोशिश करें। दोस्त और उनके घरवालों के पास आपको एंटरटेन करने के अलावा और भी बहुत काम होंगे, उनका सहयोग करें। - अपनी शॉपिंग करते समय दोस्त से उसकी लिस्ट भी मंगवा लें। हो सकता है कि उसे कोई ऐसी चीज चाहिए हो, जो आपके शहर में आसानी से मिलती हो इसलिए एक बार पूछ जरूर लें। - कार्यक्रम से जुडे खूबसूरत लमहों को सहेजने के लिए अपना कैमरा जरूर ले जाएं। कुछ ऐसे भी पल होते हैं, जो प्रोफेशनल फोटोग्राफर के कैमरे से चूक जाएंगे। - संगीत-नृत्य की तैयारी पहले से ही कर लें। कोई भी आयोजन इनके बिना अधूरा होता है। आप दूल्हा/दुलहन के खास लोगों की लिस्ट में हैं तो आपसे उम्मीद भी ज्यादा रखी जाएगी। - हर कार्यक्रम के लिए अपने परिधान, मैचिंग एक्सेसरीज, फुटवेयर और मेकअप किट को सावधानी से पैक कर लें। ऐसा न हो कि वहां जाने पर पता चले कि कुछ छूट गया है। - वधू की सहेली होने पर गाउन, लहंगे और साडी जैसे पारंपरिक परिधान आप पर फबेंगे तो वहीं वर के दोस्त की हैसियत से सूट या शेरवानी पहन सकते हैं। - विवाह को यादगार बनाने के लिए कुछ खास पल ही काफी होते हैं। संगीत, जूता-चुराई, फेरों और विदाई जैसी रस्मों को अपनी शरारतों से रंगीन बना दीजिए। - अपनी सारी तैयारियां घर से ही करके चलें। वहां जाकर शॉपिंग में लगने के बजाय अपने दोस्त/सखी की तैयारियां करवाएं। शानदार हो उपहार भी अवसर कोई भी हो, बिना उपहार के अधूरा लगता है। शगुन के रुपये-सिक्कों की भेंट के लिए तो परिवार के बडे सदस्य हैं ही, ऐसे में आपको कुछ हटकर ही देना होगा। चाहें तो इन ऑप्शंस पर एक नजर डाल सकते हैं। - दोस्ती के इस सफर के दौरान जिन लमहों की यादें आपके पास कैद हों, उनका कोलाज बनाकर दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं। - मां या पिता की नसीहतों भरी चिट्ठी के साथ ही दोस्त को उपहार स्वरूप आपकी अनमोल नसीहतें भी मिलनी चाहिए। हो सकता है कि आपका ज्ञान उसके काम ही आ जाए। - कई बार व्यक्ति अपने घरवालों से ज्यादा खुला हुआ अपने दोस्तों के साथ होता है। अगर दोस्त को अपने पार्टनर के लिए कुछ खास गिफ्ट लेना हो और उसे समझ नहीं आ रहा हो तो उसकी मदद करें। - चाहें तो दोस्त से पूछ कर उसकी पसंद या जरूरत के मुताबिक गिफ्ट भी ले सकते हैं। निभाएं फर्ज दोस्ती का शादी में शॉपिंग और शानदार दिखने से भी ज्यादा जरूरी कुछ और बातें होती हैं, जिनका खयाल हर दोस्त को रखना चाहिए। - अगर दोस्त के मन में शादी को लेकर कोई घबराहट हो तो उससे बात कर वजह जानने का प्रयास करें। जरूरत पडे तो उसे किसी प्री-वेडिंग काउंसलर के पास भी ले जा सकते हैं। - इस नाजुक समय पर उसके मन में नकारात्मक विचारों को नहीं आने दें। शादी से जुडे किसी के कटु अनुभवों को उसके साथ बांटने से बचें। - उसके/उसकी पार्टनर से बातचीत कर उसके व्यवहार को समझने की कोशिश करें। - जितना हो सके, दोस्त को खुश रखने की कोशिश करें। चुहलबाजी कर माहौल को खुशनुमा बनाए रखें। दोस्त के लिए आपका साथ होना बहुत महत्व रखता है। सारी मस्ती के बीच उसे यह एहसास भी दिलाएं कि जिस तरह आप उसकी खुशियों में साथ देने के लिए आए हैं, उसी तरह से कभी कोई अप्रिय स्थिति होने पर भी साथ निभाएंगे। इससे उसके मन में भरोसा बना रहेगा कि कुछ होने पर वह आपसे साझा कर सकता/सकती है। दीपाली पोरवाल

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.