Move to Jagran APP

नए जमाने के घर

ई-होम्स या नेक्स्ट जेन होम्स नई लाइफस्टाइल के हिसाब से बने हैं। आधुनिक सुविधाओं से लैस ये घर न सिर्फ समय की बचत करते हैं, बल्कि वक्त-बेवक्त कई परेशानियों से हमें उबार भी लेते हैं।

By Edited By: Published: Sun, 04 Sep 2016 11:37 AM (IST)Updated: Sun, 04 Sep 2016 11:37 AM (IST)
नए जमाने के घर
एक घंटे का सफर तय करके ऑफिस पहुंची ही थी कि तभी उसका फोन बजा, पडोसी ने बताया कि वह शायद जल्दबाजी में घर का एयरकंडिशनर खुला छोड आई है। सीमा ने बिना परेशान हुए तुरंत अपना लैपटॉप ऑन किया और उस पर एक क्लिक से एसी को ऑफ कर दिया। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है। यह तभी मुमकिन है, जब घर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से ऑपरेट किया जाता हो। सीमा का घर ई-होम न होता तो उसे एसी ऑफ करने के लिए शायद दोबारा घर लौटना पडता और उसका पूरा दिन बर्बाद हो जाता। वर्किंग कपल्स के लिए ई-होम्स किसी वरदान से कम नहींहैं। ई-होम्स के फायदे कुछ साल पहले तक ऐसे घरों को ऑपरेट करने के लिए रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब इनका ऑपरेटिंग सिस्टम आसान हो गया है। अब लैपटॉप, आइपैड, आइफोन, टैब्लेट, पीसी या फिर मोबाइल फोन के जरिये भी ऑपरेट करने की सुविधा है। खास बात यह है कि सुरक्षा के लिहाज से इस तकनीक को काफी बेहतर माना जा रहा है। ऐसे घर सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं। मान लें, आप ऑफिस से घर लौट रही हैं। आपके रिहाइशी टॉवर के गेट पर जैसे ही कार पहुंचती है, इसकी सूचना अन्य सदस्यों तक पहुंच जाती है। घर के दरवाजे पर पहुंचेंगे तो घर के भीतर से बटन दबाते ही दरवाजा खुल जाएगा। आपकी अनुपस्थिति में कोई व्यक्ति जबरन घर में प्रवेश करने की कोशिश करता है तो आपके ऑपरेटिंग डिवाइस पर बीप देने के साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन को भी सूचना मिल जाएगी। यह सिस्टम एक पहरेदार की तरह घर की सुरक्षा करता है। नुकसान भी कम नहीं यह पूरा सिस्टम वाई-फाई नेटवर्क के जरिये ऑपरेट किया जाता है। अगर इंटरनेट सुचारु रूप से काम नहींकरता तो निश्चय ही सिस्टम के फेल होने की गुंजाइश बनी रहती है। साथ ही मेन ऑपरेटिंग पैनल की भी नियत समय पर सर्विसिंग कराना आवश्यक है। घरों को इलेक्ट्रॉनिकली ऑपरेट करने की यह तकनीक बच्चों को बेहद आकर्षित करती है लेकिन गलत इस्तेमाल से पैनल्स समय से पहले ही खराब हो सकते हैं। चूंकि बच्चे प्रयोगधर्मी होते हैं, लिहाज यह डर हमेशा बना रहता है कि वे इसे खराब न कर दें। इसे बच्चों से बचा कर रखना जरूरी है। सखी फीचर्स

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.