Move to Jagran APP

कम बजट में स्टाइलिश टच

दिल्ली के आइ.पी. एक्सटेंशन में रहने वाली अलका वाष्र्णेय ने 1 बीएचके फ्लैट को खूबसूरत फ्लोरिंग और लाइटिंग से बड़े व्यवस्थित ढंग से सजाया है।जानें, छोटे घर को डेकोरेट करने के तरीके।

By Edited By: Published: Sun, 04 Sep 2016 10:24 AM (IST)Updated: Sun, 04 Sep 2016 10:24 AM (IST)
कम बजट में स्टाइलिश टच
घर कितना भी छोटा हो, छोटे-छोटे प्रयासों से ही उसे सुंदर बनाया जा सकता है लेकिन सुंदरता के साथ घर स्पेशियस भी लगे, इसके लिए कुछ इनोवेटिव आइडियाज की जरूरत होती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला आइ. पी. एक्सटेंशन में रहने वाली अलका वाष्र्णेय के 1 बीएचके फ्लैट में। उन्होंने अपने घर में फ्लोरिंग, वुडेन वर्क, फॉल्स सीलिंग से लेकर वॉलपेपर्स के अलावा घर की बैलकनी एरिया को कवर करके ड्रॉइंग रूम का एरिया बढाया है। उन्होंने बेहद खूबसूरत ढंग से 1 बीएचके फ्लैट को बडा दिखाने की कोशिश की है। उनका कहना है कि डेकोरेटर हायर करने में अच्छा-खासा पैसा और समय लग रहा था, तब डिसाइड किया कि क्यों न खुद से ही अपना आशियाना डिजाइन किया जाए। उन्होंने अपने इस छोटे से आशियाने में न केवल बेहतर स्पेस मैनेजमेंट किया है बल्कि घर की लाइटिंग पर विशेष ध्यान भी दिया है। एक्सपर्ट की मानें घर को बडा दिखाने के लिए कमरे की फॉल्स सीलिंग पर चमकदार व शाइन कलर से पेंट करें ताकि इसकी ऊंचाई ज्य़ादा लगे। इसके अलावा सजावट के लिए छोटी-छोटी चीजों का इस्तेमाल करें। विंडो खोल कर और परदे हटा कर रखने से भी आपका घर बडा नजर आएगा। सोफे पर अनावश्यक कुशंस न डालें। घर में पडे गैरजरूरी और पुराने फर्नीचर के टुकडे, कपडे और दूसरी चीजों को हटा दें, जिससे कमरे में ज्य़ादा जगह दिखे। एक नजर घर को सजाने के लिए छोटे और साधारण फर्नीचर का इस्तेमाल करें। इससे कमरे में ज्य़ादा से ज्य़ादा जगह खाली रहेगी। आर्म चेयर, फ्लोर सीटर्स, सोफा कम बेड, फोल्डिंग चेयर और फोल्डिंग डिनर टेबल के जरिये जगह को बरबाद होने से बचाया जा सकता है। बेहतर है कि कमरे में रखे बडे फर्नीचर की जगह आप छोटे फर्नीचर लगा लें। अपने घर को बडा दिखाने का यह एक अच्छा तरीका है। टिप्स फॉर 1 बीएचके फ्लैट बजट 5-7 लाख बेस कैटगेरी- अगर आपकी सोसाइटी में बिल्डर फ्लोरिंग और दरवाजे जैसे काम करवा कर दे रहा है तो बेहतर है कि वुडेन वर्क और फ्लोरिंग को कुछ साल ऐसा ही रहने दें। वॉल कॉम्बिनेशन- घर के वॉल कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर ही फैब्रिक का चयन करें। हेडबोर्ड- लेदर की जगह लेदराइट लगाएं। कर्टेंस- परदे का फैब्रिक वॉल और फर्नीचर के अनुसार ही चूज करें। मॉड्यूलर किचन- ब्रैंड के बजाय सस्ते मार्केट में जाएं। मार्केट सर्च करेंगे तो आपको किलो के हिसाब से रेडीमेड कैबिनेट फिटिंग्स मिल जाएंगी, जिससे 2 से 2.5 लाख में आपका मॉड्यूलर किचन तैयार हो जाएगा। अगर आपको हाफ किचन तैयार मिल रहा है, तब आपका किचन 50,000 रुपये के छोटे बजट में भी पूरा हो सकता है। कलर्स- वेल्वेट की जगह प्लास्टिक इमर्शन करा लें। सेल में सस्ते वॉलपेपर मिल जाएंगे। रेडीमेड वॉलपेपर का चुनाव करें। 1 बीएचके फ्लैट के लिए सोफा सेट लेना जरूरी नहीं है। इसके लिए 2 सीटर सोफा या सोफा कम बेड खरीदें, जिसके साथ अच्छा मिक्स एंड मैच किया जा सकता है। अलमारी में पैनल बना लें। माइका का इस्तेमाल करने से इसमें पॉलिश का झंझट नहीं होता। मार्केट में करीब 8 फुट लंबी और 4 फुट चौडी माइका की शीट 600 से 1200 रूपये तक में आसानी से मिल जाएगी। वेस्ट माइका को भी डिजाइनिंग में यूज किया जा सकता है। कोशिश करें कि जिस शहर में आप रहती हों, वहां के फर्नीचर मार्केट से ही फर्नीचर खरीदें। दिल्ली के मार्केट की बात करें तो बेस्ट और खूबसूरत फर्नीचर आपको कीर्ति नगर में आसानी से अपने बजट में ही मिल जाएगा। अगर पेंट के लिए लाइट शेड्स इस्तेमाल करेंगे तो कमरा बडा दिखेगा। सफेद, ऑफ व्हाइट, ग्रे, ब्राउन जैसे शेड्स भी कमरे को खुला-खुला होने का आभास कराते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपका रूम लंबा-चौडा दिखे तो पूरे घर में लाइट शेड्स वाले पेंट का ही इस्तेमाल करें। ब्राइट लाइट्स का इस्तेमाल करें और इसे ठीक से वितरित कर अपने घर में स्पेस का भ्रम पैदा करें। ब्राइट कलर्स से कमरे का हर एक हिस्सा हाइलाइट हो जाता है, जिससे हमें लगता है कि कमरे में ज्य़ादा जगह है। अगर कमरे में कम रोशनी होगी तो कमरा भद्दा और छोटा भी दिखेगा। गीतांजलि फोटोज : संजीव कुमार (इंटीरियर डिजाइनर तनु और संतरास शर्मा से बातचीत पर आधारित)

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.