Move to Jagran APP

दिल बाग-बाग हो जाएं

घर की बैलकनी में पौधे लगाने का एक दिलचस्प तरीका है हैंगिंग गार्डन। घर के इस छोटे से हिस्से में लटकते हुए गमलों से घर को हरियाली और सुंदरता दोनों ही मिलती है।

By Edited By: Published: Mon, 10 Oct 2016 03:52 PM (IST)Updated: Mon, 10 Oct 2016 03:52 PM (IST)
दिल बाग-बाग हो जाएं
कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है। महानगरों में जहां क्रंकीट के जंगल खडे होते जा रहे हैं वहां अपने चारों ओर हरियाली देखना एक सपने जैसा है लेकिन यह सपना पूरा हो सकता है हैंगिंग गार्डन के रूप में। हर घर में बैलकनी तो होती ही है, इस बैलकनी का इस्तेमाल हरियाली के अपने शौक के लिए किया जा सकता है। हैंगिंग गार्डन इस तरह के बगीचे में आपको पौधे लगाने के लिए जमीन के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पडती। इसमें छोटे-छोटे गमलों को छत पर हुक बनाकर लटकाया जाता है। यही नहीं, ग्रिल का इस्तेमाल भी हैंगिंग पॉट्स लगाने के लिए किया जा सकता है। इससे बैलकनी का फ्लोर एरिया बच जाता है, जिसका इस्तेमाल आप दूसरे कामों में कर सकते हैं। इसके साथ ही घर का यह कोना हरियाली और खूबसूरती से भर जाता है। सजावट भी है जरूरी पौधों को एक क्रम में लगाने के लिए हुक, चेन और तरह-तरह के आकार वाले गमले तो आते ही हैं, साथ ही आजकल हैंगिंग गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए ढेर सारी एक्सेसरीज भी बाजार में उपलब्ध हैं। प्लांट कंटेनर : आजकल बाजार में रंग-बिरंगे प्लांट कंटेनर आ रहे हैं। ये अपने आप में शोपीज की तरह लगते हैं। बर्ड बोल या नेस्ट : इसमें आप चिडिय़ों के लिए पानी और दाना डाल सकते हैं, ताकि पक्षी भी आकर आपके हैंगिंग गार्डन का लुत्फ उठा सकें। हैंगिंग्स : पॉट्स के बीच-बीच में लगाने के लिए बेहद खूबसूरत हैंगिंग्स और दूसरी तरह के शो-पीस का इस्तेमाल करके भी गार्डन की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं। रंग-बिरंगे पॉट्स आजकल खासतौर पर प्लास्टिक के पॉट्स आते हैं। ये बेहद हलके होते हैं और इनका रखरखाव भी आसान है। इसके अलावा इनके टूटने का खतरा नहींहोता और खराब होने पर इन्हें बदलना महंगा भी नहींपडता। साथ ही 4 गमले 1000 से 1500 रुपये तक में तैयार हो जाते हैं। इसके अलावा रॉट आयरन के हैंगिंग स्टैंड भी काफी पसंद किए जा रहे हैं, जिनमें कोकोलाइनर की बास्केट लगी होती है। इसकी सजावट के लिए हलके वजन का बुरादा, जिसे कोको पीठ कहते हैं और ग्रास भी आती है। इसकी कीमत 250 से शुरू होकर 400 रुपये तक है। चीनी-मिट्टी के गमले भी हैंगिंग गार्डन में इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन ये काफी भारी होते हैं और इनके टूटने का खतरा भी ज्य़ादा होता है इसलिए इनका प्रयोग कमकिया जाता है। ये थोडे महंगे भी होते हैं। इनकी कीमत 500-600 रुपये तक होती है। कैसे करें देखभाल आमतौर पर हैंगिंग गार्डन में लोग इस तरह के पौधे लगाना पसंद करते हैं जिन्हें ज्य़ादा देखभाल की जरूरत न हो। बेल या पौधे, जिनमें दो दिन में एक बार पानी देने की जरूरत पडे और साल में दो बार खाद, हैंगिंग गार्डन में पसंद किए जाते हैं। बाजार में ऐसी एक्सेसरीज भी उपलब्ध हैं, जिनमें हैंगिग गार्डन का ध्यान रखना अपेक्षाकृत सुविधाजनक हो जाता है। संगीता सिंह

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.