Move to Jagran APP

क्रिएटिविटी से मिलेगी पहचान

वेब डिज़ाइनिंग आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प भी बन सकता है। जानें, कहां से और कैसे करें वेब डिज़ाइनिंग की शुरुआत।

By Edited By: Published: Fri, 19 Aug 2016 11:50 AM (IST)Updated: Fri, 19 Aug 2016 11:50 AM (IST)
क्रिएटिविटी से मिलेगी पहचान
अपने शौक को आजीविका का साधन बनाने का बडा फायदा है कि आप काम को मजेदार ढंग से कर सकते हैं। ऐसे में न सिर्फ काम में परफेक्शन आता है बल्कि लोग भी आपके काम की सराहना करते हैं, जिससे आपका स्टे्रस लेवल कम होता है और मंजिल पाना भी आसां हो जाता है। क्रिएटिव लोगों के लिए वेब डिजाइनिंग एक बेहतर करियर विकल्प है। इस क्षेत्र में रोजगार आजमाने के लिए पहली शर्त है कंप्यूटर पर काम आना। बहुत से शॉर्ट टर्म कोर्सेज कर आप इस फील्ड में उतर सकते हैं पर एक कामयाब वेब डिजाइनर के लिए विजुअल आर्ट और विजुअल डिजाइनिंग की डिग्री होना जरूरी है। वेब डिजाइनर की सेवाएं अब एजुकेशन, बिजनेस, प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर्स के अलावा बहुत से उद्योगों में भी होने लगी हैं। वेब डिजाइनिंग के लिए क्रिएटिविटी और तकनीक दोनों का होना जरूरी है। सीखें यह भी वेब डिजाइनर को वेबसाइट, लोगो, टेम्पलेट, ग्राफिक, पोर्टफोलियो, बैनर डिजाइनिंग के साथ ही एनिमेशन, मूवी मेकिंग, वेबसाइट मेंटेनेंस, फ्लैश, ई-कॉमर्स वेबसाइट, अडोब फोटोशॉप, अडोब इलस्ट्रेटर, कोरल ड्रॉ, एचटीएमएल, वर्ड प्रेस, जावा स्क्रिप्ट, ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया जैसी चीजों में अच्छी पकड होनी जरूरी है। पारंगत होने के लिए क्रिएटिविटी ही आपको इस फील्ड में आगे ले जा सकती है इसलिए किसी की नकल न करें। वेब डिजाइनर के लिए अपनी वेबसाइट बनाना जरूरी है। इससे आप लोगों को ज्य़ादा आकर्षित कर सकेंगे। वेब डिजाइनिंग के लिए लोगो बहुत महत्वपूर्ण है। वेबसाइट किसी कंपनी की हो या बै्रंड प्रमोशन के लिए बनाई जाए, लोगो ऐसा होना चाहिए, जो वेबसाइट देखने वालों को तुरंत आकर्षित कर ले। कोई भी कंपनी वेबसाइट के माध्यम से ही ब्यौरा दर्शाती है, जिसमें लोगो अहम भूमिका अदा करता है। चेंज स्क्रीन वेबसाइट लोगों को खूब पसंद आती है। इसके लिए विडियो एडिटिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, जिससे स्क्रीन हर रोज चेंज होती रहे। इसमें हर रोज कुछ नया करने की चुनौती होती है। यह भी है जरूरी वेब डिजाइनिंग के किसी भी कोर्स के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना जरूरी है। पोस्ट गे्रजुएट डिप्लोमा करने के लिए वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा के अलावा किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है। कुछ संस्थान 10 वीं के बाद विडियो एडिटिंग के कोर्स में प्रवेश दे देते हैं। करें सही कोर्स का चयन एडवांस डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोशॉप सर्टिफिकेट कोर्स इन वेब डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कोर्स इन वेब टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेट कोर्स इन मल्टीमीडिया एंड वेब डिजाइनिंग डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग ग्राफिक्स एंड वेब डिजाइनिंग कोर्स प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स इन वेब डिजाइनिंग वेब डेवलपमेंट प्रोग्राम मास्टर कोर्स इन वेब डिजाइनिंग फ्रीलांसिंग में भी हैं मौके अगर आप किसी फर्म में जॉब नहीं करना चाहते तो घर बैठे भी इस कोर्स से कमाई की जा सकती है। आजकल हर छोटी-बडी फर्म अपनी साइट बनवाती है, जिसमें फ्रीलांसर्स के लिए कमाई के बेहतरीन विकल्प मौजूद होते हैं। यहां आपको सिर्फ एक पेज को डिजाइन करने की अच्छी कीमत मिल सकती है। क्रिएटिविटी के इस संसार में योग्यता साबित हो गई तो काम की कमी नहीं है। संस्थान सेंट बीड्स कालेज, शिमला एरेना एनिमेशन इंस्टीट्यूट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, ऊना, हिमाचल प्रदेश देव समाज कालेज फॉर विमेन, फिरोजपुर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर कन्या महाविद्यालय, जालंधर देश भक्त गुरु ऑफ इंस्टीट्यूट, चंडीगढ चंडीगढ इंफोसिस कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, चंडीगढ मेगाट्रन एनिमेशन अकेडमी लियालपुर खालसा कालेज, जालंधर एनिमेशन एंड डिजिटल मीडिया एजुकेशन सेंटर, नई दिल्ली शौक को बनाया प्रोफेशन मुझे हमेशा से कंप्यूटर पर काम करना पसंद रहा है। मेरे कजन ने मुझे वेब डिजाइनिंग संबंधित जानकारी दी, तब मुझे लगने लगा कि मैं क्रिएटिव प्रोफेशन के लिए ही बनी हूं। फिर मैंने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया और तीन महीने वेब डेवलपर की टे्रनिंग के दौरान ही मेरा सिलेक्शन एक अच्छी कंपनी में हो गया। भविष्य में मैं खुद को प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में देखना चाहती हूं। करिश्मा वैद्य, वेब डेवलपर,रेनन सॉफ्टवेयर कंपनी क्रिएटिविटी से मिली कामयाबी शुरु से ही मैं क्रिएटिव रहा। किसी भी वेबसाइट को देखता तो सोचता कि यह कैसे बनाई जाती होगी। फिर मैंने जयपुर स्कूल ऑफ आट्र्स से फाइन आट्र्स में बैचलर करने के बाद पीजी किया। मैंने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुडे संस्थानों से वेबसाइट बनाने से लेकर उसकी डिजाइनिंग तक के सारे छोटे-बडे काम सीखें। इस तरह बतौर प्रोजेक्ट डिजाइन करते-करते खुद की कंपनी को डिजाइन किया। पारस रावत, डिजाइन कंसल्टेंट, रिपल इंनोवेशन गीतांजलि (एक्रिटी मैनेजमेंट की करियर कंसल्टेंट नीरू आनंद से बातचीत पर आधारित)

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.