Move to Jagran APP

प्यार तो होना ही था

किसी भी रिश्ते की नींव प्यार और विश्वास से पड़ती है। अगर रिश्ते में विश्वास न हो तो प्यार पनप ही नहीं सकता। इस प्यार के लिए पति-पत्नी दोनों को समानांतर कोशिश करनी पड़ती है।

By Edited By: Published: Mon, 10 Oct 2016 03:30 PM (IST)Updated: Mon, 10 Oct 2016 03:30 PM (IST)
प्यार तो होना ही था
मृणाल जैन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह छोटे परदे का बडा नाम हैं। 'बंदिनी' ,'उतरन', 'बंधन' धारावाहिकों के जरिये वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वर्तमान में वह 'नागार्जुन एक योद्धा' में नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। छोटे परदे पर मृणाल जैन भले ही मुखर दिखें लेकिन असली जिंदगी में वह बडे ही शर्मीले स्वभाव के हैं जबकि उनकी हमसफर उनके स्वभाव के विपरीत चंचल स्वभाव की हैं। कैसे बंधे दो अलग-अलग स्वभाव वाले लोग एक बंधन में जानते हैं खुद उनसे पहली मुलकात स्वीटी : मेरे पिता और मृणाल के पिता के एक कॉमन दोस्त हैं। उन्हीं के जरिये मृणाल के रिश्ते का प्रस्ताव मुझे मिला। परिवार के साथ हम दोनों की मुलाकात मुंबई के एक होटल में हुई। मुझे ऐक्टर से शादी नहीं करनी थी। मैं पहले से न कहने का मन बना कर गई थी। मुझे एक्टर्स की लाइफस्टाइल पसंद नहीं है। उनके पास निजी जीवन के लिए वक्त नहीं होता। टीवी देखने में मेरी दिलचस्पी नहीं रही। मैंने शादी से पहले मृणाल का कोई शो भी नहीं देखा था। मैंने सोचा कि ऐक्टर है, तो गुरूर होगा। मृणाल से पहली मुलाकात ने मुझे गलत साबित कर दिया। हम दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया। अप्रैल में हमारी मुलाकात हुई और दो महीने बाद 14 जुलाई को शादी हो गई। मृणाल : मुझे घरेलू लडकी चाहिए थी जो मेरे परिवार और संस्कृति को समझ सके। स्वीटी वैसी ही हैं। पहली मुलाकात में वह मुझे भा गईं। मुझे महसूस हुआ कि वह मेरे माहौल और काम करने के तरीके को समझ सकती हैं। साथ ही हम दोनों के विचारों में भी मैंने काफी समानता पाई। इसी वजह से हमारा रिश्ता इतनी मजबूती से टिका हुआ है। सोच एक जैसी स्वीटी : पहली मुलाकात में मुझे वह पारिवारिक इंसान लगे। मुझे मना करना था। इस वजह से कोई सवाल मेरे जहन में नहीं था। मुझे लग रहा था कि वह ऐक्टर हैं और मैं साधारण लडकी। मुझे डर था कि शादी के बाद मेरी तुलना उनसे बार-बार की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ मुझे लगा कि मृणाल भी टाइमपास के लिए लडकी देखने आए हैं। वह किसी ऐसी लडकी से शादी नहीं करेंगे जो उनकी फील्ड की न हो पर वह मेरी सोच से परे निकले। उन्होंने मुझे बहुत ही सहज कर दिया। मुझे लगा कि ऐक्टर वाले नखरे दिखाएंगे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। मृणाल : हर किसी को पहली मुलाकात में परखना आसान नहीं होता है पर स्वीटी को समझने में मैंने कोई गलती नहीं की। उनमें किसी तरह का दिखावा नहीं था। वह मुझे बहुत प्यारी लगीं। वह मेरे काम को सम्मान देती हैं। यह मेरे लिए बडी बात है। एक मुलाकात में मुझे उनमें ये सारी चीजों मिल गईं, जो शायद सालों तक किसी में तलाशने से भी नहीं मिलतीं। वक्त लाया करीब स्वीटी : शादी के दो महीने पहले मुझे मृणाल के बारे में कई बातें बोली गईं। लोग कहते थे कि ऐक्टर है, वह कैसे तुझसे शादी कर सकता है। मैंने सोचा कि शादी करना गलत फैसला तो नहीं। शादी के बाद कब दोस्ती हुई और फिर प्यार, पता ही नहीं चला। अब हम दोनों को एक-दूसरे की आदत पड गई है। एक-दूसरे से दूर रहने के बारे में हम सोच भी नहीं सकते। मृणाल : हम दोनों का स्वभाव अलग है। वक्त के साथ धीरे-धीरे प्यार हो गया। शादी के पहले एक-दूसरे की पसंद-नापसंद जानने के लिए समय नहीं था और शादी के बाद भी काम की वजह से जरा भी वक्त नहीं बचता था। कुछ समय तक यही हालात रहे। कोई और होता तो मुझे छोड देता लेकिन स्वीटी ने मुझे समझा और हमारी शादी को वक्त दिया। उम्मीद से दुगना मिला स्वीटी : शादी के बाद वह शूटिंग में व्यस्त रहते, इनके पास मेरे लिए ज्यादा समय नहीं रहता था। मुझे याद है, हमारा पहला वैलेंटाइन डे। मैंने मृणाल को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि उनके पास समय नहीं है। मैं निराश हो गई। 13 फरवरी की रात बारह बजे के बाद वह घर पर आए। उन्होंने कहा कि गाडी में मैं अपना पर्स भूल गया हूं। मैंने नीचे जाकर गाडी का लॉक खोला। मेरे सामने ढेर सारे तोहफे पडे थे। यह देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मृणाल : सच कहूं तो मेरे लिए हर दिन नया सरप्राइज रहता है। उनका साथ मुझे पूरा कर देता है। खाने के मामले में मैं बहुत सख्त हूं। मुझे हर चीज परफेक्ट चाहिए। स्वीटी ने मुझे कभी शिकायत का अवसर नहीं दिया। मेरे विटमिन से लेकर हर चीज का ध्यान वह रखती हैं। साथ में है हमारी हिम्मत स्वीटी : हमारे रिश्ते को समय लगा। एक साल हमें एक-दूसरे को समझने में बीत गया। लेकिन अब स्ट्रॉन्ग बॉण्डिंग है हमारे बीच। आप इसे प्यार कह सकते हैं या फिर दोस्ती भी कह सकते हैं। मैं इस बॉण्डिंग को हमारे रिश्ते की यूएसपी मानती हूं। मृणाल : स्वीटी ही हमारे रिश्ते की यूएसपी हैं। अगर वह नहीं होती तो मेरे खयाल से मेरी शादी टिक नहीं पाती। मेरे पास कई चीजों के लिए समय नहीं होता। कई पारिवारिक समारोह में उन्हें मेरे बिना जाना पडता है। वह उदास होती हैं। लेकिन कभी शिकायत नहीं करतीं। मुझे खुशी है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से न होने के बावजूद वह मेरे काम को समझती हैं। रूठना-मनाना स्वीटी : वह नाराज होते हैं तो मैं रो लेती हूं। मुझे रोता हुआ देखकर वह पिघल जाते हैं। मुझे मनाने के लिए कई बार सोशल मीडिया पर मेरी फोटो अपलोड करते हैं। उसी से मैं खुश हो जाती हूं। कुछ प्यारे मेसेज लिखते हैं। मैं आसानी से मान जाती हूं। हर रिश्ते में बहस होती है। मेरे खयाल से लैला और मजनूं के बीच भी लडाई होती होगी। रूठना और मनाना दो लोगों को और करीब ले आता है। मृणाल : पति-पत्नी के रिश्ते में एक-दूसरे को समझना बेहद जरूरी है। मेरी कोशिश यही रहती है कि उन्हें नाराज न करूं। अपनी गलती न दोहराऊं। लिव इन सही नहीं स्वीटी : लिव इन रिलेशनशिप पर मेरा भरोसा नहीं है। अगर आप किसी को पसंद करते हैं, उसके साथ अपना भविष्य देखते हैं तो किसी रिश्ते में बंधने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कई लोग लिव इन में रहकर अपनी सुविधाओं के अनुसार रिश्ते निभा रहे हैं, जिसे मैं सही नहीं मानती। मृणाल : एक-दूसरे को जानने के लिए साथ रहना जरूरी है। एक साल बाद आपको महसूस हो कि आप एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं और रिश्ता टूट जाए, इससे अच्छा है साथ रहकर देख लिया जाए। जब रिश्ता टूटता है तो लडके से ज्यादा लडकी को दोषी समझा जाता है। हमारा समाज आज भी लडकियों के लिए सीमित सोच रखता है। लडके और लडकी के बीच में फर्क किया जाता है। अजीब आदतें हमारी मृणाल : हम दोनों में एक अजीब आदत है। मैं रोज स्वीटी के हाथ से ही खाना खाता हूं। मैं बहुत आलसी हूं। अगर मैं कुछ भी नहीं कर रहा, तब भी मैं उन्हीं के हाथों से खाना खाता हूं। ऐसा करना मुझे अच्छा लगता है। स्वीटी को बच्चों की तरह उंगली पकड कर सोने की आदत है। बिना उंगली पकडे उन्हें नींद ही नहीं आती है। प्राची दीक्षित

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.