Move to Jagran APP

जांचे रिश्तों का रिपोर्ट कार्ड

बात दोस्ती की हो या प्यार की, मतभेद की हो या तकरार की, चुहलबाज़ी की हो या छेड़खानी की... इन सबके बारे में सोचने पर जो पहला चेहरा ज़हन में आता है, वह होता है भाई या बहन का।

By Edited By: Published: Wed, 10 Aug 2016 02:24 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2016 02:24 PM (IST)
जांचे रिश्तों का रिपोर्ट कार्ड
बीतते समय के साथ आपका रिश्ता अपने परिवार के साथ भावनात्मक तौर पर मजबूत होता जाता है या फिर कभी-कभी व्यस्तता के कारण कुछ दूरी बनने लगती है। बचपन की कोमल भावनाओं को बडे होने तक यूं ही रहने देना चाहिए जिससे कि आपके रिश्ते में प्यार बरकरार रहे। इस रक्षाबंधन पर एक छोटे से टेस्ट से परखिए अपने रिश्ते की केमिस्ट्री। 1. 20 लाख की लॉटरी जीतने पर अपने भाई-बहन को खुशखबरी कब देंगे? (ए) नंबर स्पीड डायलिंग में रखते हैं, तुरंत कॉल कर घूमने और शॉपिंग की प्लैनिंग बनाने लगेंगे। (बी) एक-दो घंटे में, उसकी पसंदीदा ब्रैंड का सबसे महंगा मोबाइल या कैमरा खरीदने के बाद। (सी) परिवार के किसी सदस्य से उसका नंबर लेना पडेगा क्योंकि उसका नया नंबर तो फोन में सेव ही नहीं है। (डी) कभी नहीं। उसकी नजर लग सकती है या उसे महंगे गिफ्ट चाहिए होंगे। 2. आपके मम्मी-पापा की शादी की वर्षगांठ है। आपके भाई/बहन को याद नहीं है। ऐसे में आप क्या करेंगे? (ए) उसको एक दिन पहले ही याद दिलाकर कुछ सरप्राइज प्लैन करेंगे। (बी) मम्मी-पापा को रात में दोनों की तरफ से बधाई दे देंगे, भाई/बहन को सुबह याद दिला देंगे। (सी) कॉल के बजाय एक मेसेज कर याद दिला देंगे। (डी) मैं क्यों याद दिलाऊं हमेशा? वह फोन में रिमाइंडर सेट कर ले। 3. पार्टनर के साथ वेकेशन पर अपने भाई/बहन को कितना मिस करेंगे? (ए) उसकी बहुत याद आएगी और कॉल व व्हॉट्सएप से कनेक्शन बना रहेगा। (बी) शॉपिंग के समय जरूर याद आएगी। (सी) एक-दो बार याद आ सकती है। (डी) अपने पार्टनर के साथ हूं, किसी को भी क्यों याद करूं? 4. आपके भाई/बहन की तबीयत बहुत खराब है। आप बहुत व्यस्त हैं। ऐसे में क्या करेंगे? (ए) सोचने-समझने में समय बर्बाद करने के बजाय प्राथमिकता से उसे देखने जाएंगे। (बी) पहले अपना काम देखेंगे, फिर कोई निर्णय लेंगे। (सी) फोन कर हालचाल लेंगे। (डी) यह सोच कर कुछ नहीं करेंगे कि बाकी लोग तो हैं ही उसे देखने के लिए। 5. हफ्ते भर में कितनी बार अपने भाई/बहन से संपर्क कर पाते हैं? (ए) दिन भर में एक बार तो जरूर। (बी) हफ्ते में लगभग तीन बार - इससे यह जान लेते हैं कि एक-दूसरे की जिंदगी में क्या चल रहा है। (सी) त्योहारों और खास अवसरों पर बात हो जाती है। (डी) मूड के हिसाब से हालचाल लेते हैं । 6. आपके भाई/बहन को फिर आर्थिक मदद की जरूरत है जिसमें उसे आपसे मदद की उम्मीद है। ऐसे में आपका रवैया कैसा रहेगा? (ए) बिना कारण जाने तुरंत उसको रुपयों के लिए हां कह देंगे। (बी) मम्मी-पापा या पार्टनर से पूछने के बाद ही कुछ करेंगे। (सी) अगर उसे रुपयों की जरूरत हो तो मम्मी-पापा से बात करे, हम लोगों ने ऐसी चर्चा कभी की ही नहीं है। (डी) उसे परेशान देखकर मुझे बुरा लगेगा पर मेरे लिए उसकी मदद करना मुश्किल होगा। 7. आपका भाई/बहन आपकी नई कार में स्क्रैच लगा देता है। इस परिस्थिति को कैसे डील करेंगे? (ए) कार ही तो है, कोई बात नहीं। उससे कोई कुछ नहीं कहेगा। (बी) अंदर से तो बहुत बुरा लगेगा पर उसके सामने जाहिर नहीं किया जाएगा। (सी) मुझे ऐसा होने की आशंका थी। इसलिए उस बारे में उससे कुछ कहने का कोई मतलब नहीं है। (डी) ऐसा होगा ही नहीं क्योंकि मेरी कार सिर्फ मेरी है। कोई उसे छू भी नहीं सकता। 8. कुछ समय पहले आपको एक स्पा कूपन मिला था जिसे रिडीम करवाने का आज आखिरी दिन है और उसके लिए आपने दोपहर का अपॉइंटमेंट ले रखा है। अपने भाई/बहन से आप पिछले पांच महीने से नहीं मिले हैं। आज उसका मेसेज आता है कि उसे आपके साथ लंच करना है। ऐसे में क्या करेंगे? (ए) उसके साथ लंच जरूरी है, टाइम पर निकला जाएगा क्योंकि रास्ते में उसकी पसंदीदा चॉकलेट भी लेनी है। (बी) मेरे लिए वह स्पा बहुत जरूरी है- कोशिश की जाएगी कि शाम की चाय या डिनर पर मिल लिया जाए। (सी) इतने समय से नहीं मिले हैं तो यह मुलाकात जरूरी भी हो सकती है। उसे कॉल करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। (डी) सोचना क्या है- स्पा ही जरूरी है। 9. अपनी जिंदगी के पांच सबसे महत्वपूर्ण लोगों के बारे में सोचते समय क्या अपनेभाई/बहन को भी उस लिस्ट में शामिल करेंगे? (ए) बिलकुल, बल्कि वे तो लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। (बी) उन्हें शामिल करने के लिए 10 लोगों की लिस्ट बनानी पडेगी। (सी) शायद नहीं। कहा नहीं जा सकता। (डी) कभी भी नहीं। 10. अपने भाई/बहन के साथ आपका रिश्ता कैसा है? (ए) हम दोनों एक-दूसरे के बिना जी ही नहीं सकते और सारी बातें शेयर करते हैं। (बी) संतुलित है- दोस्ती है, प्यार है, जरूरत पडऩे पर साथ जरूर निभाते हैं। (सी) एक-दूसरे की जिंदगी में बहुत ज्यादा नहीं घुसते हैं। (डी) रिश्ते में बढती जा रही दूरी देखकर बहुत बुरा लगता है। देखें अपना रिजल्ट सभी प्रश्नों का उत्तर देने के बाद अंकों को इस तरह जोड लें- विकल्प (ए) - 4 विकल्प (बी) - 3 विकल्प (सी) - 2 विकल्प (डी) - 1 अगर आपके स्कोर्स 31-40 के बीच हैं तो आप अपने भाई/बहन के बहुत क्लोज हैं। अगर आपके स्कोर्स 21-30 के बीच हैं तो आप दोनों के बीच गहरी दोस्ती है और हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाते हैं। अगर आपके स्कोर्स 11-20 के बीच हैं तो आप अपने भाई/बहन का भला तो चाहते हैं पर बहुत ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं। अगर आपका स्कोर 20 से कम है तो आपको अपने रिश्ते में सुधार लाने की जरूरत है। प्रस्तुति : दीपाली

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.