Move to Jagran APP

सही वक्त और मिस्टर राइट का इंतजार

आज की नंबर वन हीरोइन कट्रीना कैफ का हर कोई दीवाना है। डायरेक्टर, को-स्टार्स, प्रोड्यूसर से लेकर दर्शक तक उनके अंदाज, अदायगी और अभिनय कला के मुरीद हैं। उनमें कुछ तो ऐसी बात है, जो उन्हें औरों से अलग बनाती है। उनकी सफलता के पीछे क्या खास कारण है, सखी के साथ एक नजर..।

By Edited By: Published: Tue, 02 Jul 2013 02:32 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2013 02:32 PM (IST)
सही वक्त और मिस्टर राइट का इंतजार

मौजूदा दौर की सबसे डिमांडिंग हीरोइन कट्रीना कैफ आज जिस मकाम पर हैं, हर कोई जानता है। हर बडा हीरो और निर्माता कट्रीना के संग ऑनस्क्रीन जोडी बनाने को बेताब है। विज्ञापन जगत उनसे अपने उत्पादों के लिए तगडी डील कर रहा है। बीते चार सालों में सिर्फ फिल्म दे दना दन को छोड दें तो उनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं रही। अदाकारी की अपनी सीमाओं के बावजूद वे जिस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे देती हैं, उसकी सफलता लगभग सुनिश्चित हो जाती है।

loksabha election banner

जमती है जोडी

कट्रीना की जोडी हर किसी के संग जमती है। चाहे वे उम्र में बडे सलमान, शाहरुख या आमिर हों या फिर हमउम्र इमरान खान व रणबीर कपूर।

आमिर के साथ वे धूम 3 कर रही हैं। सलमान खान के साथ एक था टाइगर की अपार सफलता के बाद उन्होंने इस मिथ को भी तोडा कि ऑफस्क्रीन कपल ऑनस्क्रीन सफलता नहीं दे सकते। रितिक के संग उनकी जोडी जलवे बिखेरने वाली बन गई है। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में सेंसिबल अदाकारी के बाद अब वे दोनों बैंग बैंग में धूम मचाने वाले हैं।

विनम्रता की प्रतिमूर्ति

कट्रीना को बीती सब बातें याद हैं। जिन लोगों ने उनका साथ जरूरत के समय में दिया, उनके प्रति वे पूर्ण कृतज्ञता प्रकट करती हैं। लोग सलमान को उनका मेंटर मानते हैं, पर कट्रीना के मुताबिक उनकी असल मदद अक्षय कुमार ने की थी। वह बताती हैं, नमस्ते लंदन के दौरान कोई भी बडा सितारा उनके संग काम करने को राजी नहीं था। वह खिलाडी अक्षय कुमार थे, जो उनकी मदद को आगे आए और उनके अपोजिट काम करना स्वीकार किया। उस फिल्म ने कट्रीना के करियर में अहम मोड लाया। उसके बाद लोगों ने जाना कि वे दमदार ऐक्टिंग भी कर सकती हैं। इत्तफाक देखें कि कट्रीना व अक्षय दोनों सफलता के रथ पर सवार हैं। उस फिल्म के बाद दोनों ने कई सफल फिल्में दी। अब छह साल बाद दोनों उसकी सीक्वल यानी नमस्ते लंदन 2 में नजर आने को हैं।

मेहनत की मिसाल

उनके करीबी रहे सलमान खान कहते हैं, कट्रीना ने अपनी समकालीन दूसरी अभिनेत्रियों के मुकाबले कई गुना ज्यादा मेहनत की है। उन्होंने अपनी भाषा, उच्चारण, बॉडी लैंग्वेज पर रात-रात भर जाग कर काम किया है। उनकी मेहनत का फल उन्हें मिल रहा है। यह अच्छी बात है। वे नंबर वन हीरोइन की गद्दी डिजर्व करती हैं। बकौल शाहरुख, अदाकारी को लेकर उनका अप्रोच बेहद अलहदा है। कुछ दृश्यों को फिल्माने में उनका कोई सानी नहीं। मैंने उनसे कई चीजें सीखी हैं। उनकी ऐक्टिंग में लगातार सुधार हो रहा है। ऊपर से वे कातिल हुस्न की मलिका हैं हीं।

नजर करियर पर

कट्रीना की नजर इन दिनों पूरी तरह करियर पर है। वे खुद कहती हैं, फिलहाल शादी की संभावना दूर-दूर तक नहीं दिख रही है। शादी बडी जिम्मेदारी है। उसे ढोने के लिए सही वक्त और मिस्टर राइट का होना बहुत जरूरी है। अभी ये दोनों चीजें मेरे पास नहीं हैं। मेरे माता-पिता भी मेरे फैसलों की पूरी कद्र करते हैं। उनकी ओर से भी कोई दबाव नहीं है।

अमित कर्ण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.