Move to Jagran APP

कुछ जरूरी टिप्स

जले या कटे का जख़्म गहरा हो तो उसे नजरअंदाज न करें। गहरे जख्म देर से भरते हैं और उन्हें ठीक करने के लिए स्किन ड्राफ्टिंग की जरूरत होती है।

By Edited By: Published: Tue, 04 Apr 2017 02:42 PM (IST)Updated: Tue, 04 Apr 2017 02:42 PM (IST)
कुछ जरूरी टिप्स

इयर पियर्र्सिंग अगर सही ढंग से न की गई हो तो उस स्थान पर गांठ पड जाती है। इसे किलॉयड कहते हैं। इसमें दर्द भी होता है। कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिये इन्हें निकाल कर नई स्किन लगाई जा सकती है। यह इस समस्या का स्थायी उपचार है। इसके बाद आप उसी दिन घर जा सकते हैं। जले या कटे का जख्म गहरा हो तो उसे नजरअंदाज न करें। गहरे जख्म देर से भरते हैं और उन्हें ठीक करने के लिए स्किन ड्राफ्टिंग की जरूरत होती है।

loksabha election banner

मेरी उम्र 54 साल है। मेरे माथे और आंख के आसपास लकीरें नजर आने लगी हैं। अगले साल बेटे की शादी है। मैं चाहती हूं कि तब तक बढती उम्र के ये निशान घट जाएं। मैं कोई ऐसा विकल्प आजमाना चाहती हूं, जिसका असर लंबे समय तक बना रहे और मुझे बार-बार क्लिनिक के चक्कर न लगाने पडें। क्या इसमें कॉस्मेटिक सर्जरी काम आ सकती है? नीना गोयल, गुरुग्राम उम्र की वजह से आने वाली लाइनों और झुर्रियों को फेस लिफ्टिंग व फैट ग्राफ्टिंग के द्वारा हटाया जा सकता है और इन दोनों के परिणाम काफी लंबे समय तक रहते हैं। बेहतर होगा कि आप किसी प्लास्टिक सर्जन से संपर्क करें, जो आपको देखकर बता पाएंगे कि आपके केस में किस तरह की प्रक्रिया की जरूरत होगी।

मेरी उम्र 19 वर्ष है। एक साल पहले मैंने अपनी आईब्रोज पर पियर्सिंग करवाई थी लेकिन अब मैं उसमें कुछ पहनना नहीं चाहता। खाली छेद खराब लगता है। क्या कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिये इसे बंद किया जा सकता है? इसमें कितना खर्च आएगा? विक्रांत गुप्ता, पुणे कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिये खाली जगह को भरा जा सकता है। इसमें लगभग 25-30 हजार तक का खर्च आता है।

मैं 27 वर्ष का हूं। मेरी समस्या यह है कि मेरे सिर के आगे के बाल काफी कम हो गए हैं। सामने से माथा एकदम चिकना और सपाट नजर आता है। इसलिए मैं हेयर ट्रांसप्लांटेशन करवाना चाहता हूं। इस सर्जरी में कितना समय लगेगा और इसके बाद मुझे क्या सावधानी बरतनी पडेगी? विपुल सेन, लखनऊ हेयर ट्रांसप्लांट के द्वारा सिर के आगे दोबारा बाल लगाए जा सकते हैं, जो बाकी बालों की तरह ही बढते हैं। साथ ही उनकी कोई अतिरिक्त देखभाल नहीं करनी पडती। इस प्रक्रिया में कुछ ही घंटों का समय लगता है और आप उसी दिन घर वापस जा सकते हैं।

मेरी उम्र 43 साल है। पिछले एक साल से मेरे गले में स्किन के कलर का एक लंबा सा मस्सा हो गया है, जो बाहर लटका रहता है। इस कारण गले में चेन पहनना दूभर है। शॉवर लेते समय गलती से भी खिंचाव हो तो तेज दर्द होता है। क्या कोई ऐसा उपाय है जिससे यह हमेशा के लिए हट जाए? यह भी बताएं कि इसे हटाने में कितनी देर लगती है? आर.के.गुप्ता, हैदराबाद आपके मस्से को करीब आधे घंटे में हटाया जा सकता है। सर्जरी के बाद दोबारा वहां मस्सा आने की आशंका नहीं के बराबर रहती है। यह सुरक्षित उपाय है। इसके लिए आपको हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पडती।

मेरी उम्र 23 वर्ष है। मैंने दो साल पहले इयर पियर्र्सिंग करवाई थी, जिसे कराने के कुछ माह बाद उसमंा गांठें पड गई थीं। डॉक्टर को दिखाने से पता चला कि मेरे कान में किलॉयड बन गया है। इसमें मुझे दर्द भी होता है और देखने में भी अच्छा नहींलगता। मैंने बहुत उपाय किए लेकिन कोई फायदा नहींहुआ। नीरू, इलाहाबाद इस तरह के किलॉयड को निकालकर उस जगह पर नई त्वचा लगानी पडती है, जो इस समस्या का आमतौर पर स्थायी उपचार होता है। यह प्रक्रिया कान को सुन्न करके की जाती है और आप उसी दिन घर वापस जा सकते हैं।

मेरी उम्र 21 वर्ष है। मैं एक छात्रा हूं और हर लिहाज से ठीक नजर आती हूं लेकिन लंबी और निकली हुई ठोढी के कारण मैं सुंदर नहीं दिखती। क्या इसे ठीक करने का कोई तरीका है? आरती पांडे, लखनऊ निकली हुई ठोढी को जीनियो प्लास्टी के द्वारा सही शेप दिया जा सकता है। इसमें अधिकतम एक घंटे का समय लगता है और इसके परिणाम स्थायी होते हैं।

मेरी उम्र 19 वर्ष है। मैं एक छात्रा हूं। मैं जब भी वैक्सिंग करवाने पार्लर जाती हूं, मेरी स्किन पर बडे-बडे दाने निकल आते हैं। मेरी समस्या का समाधान सुझाएं। भारती, कानपुर आपकी स्किन सेंसिटिव है, जिसके कारण उस पर दाने निकल आते हैं। बार-बार होने वाली इस समस्या से बचने के लिए आप परमानेंट हेयर रिमूवल तकनीक की मदद ले सकती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.