Move to Jagran APP

आईवीएफ

मां बनना दुनिया का सबसे सुंदर सपना है लेकिन कई बार परेशानियों के चलते बहुत सी स्त्रियां इस सुख को प्राप्त नहीं कर पाती हैं।

By Edited By: Published: Mon, 06 Jun 2016 03:02 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jun 2016 03:02 PM (IST)
आईवीएफ

मेरी शादी को 12 साल हो चुके हैं। शादी के आरंभ के दो-तीन सालों तक तो हमने फैमिली प्लैनिंग के बारे में कुछ सोचा ही नहीं था। बाद में फैमिली के प्रेशर के चलते जब हमने परिवार आगे बढाने के बारे में सोचा तो कंसीव करने में समस्या आ रही है। डॉक्टर्स ने हम दोनों के कई टेस्ट और चेकअप किए। जांचों में सब कुछ नॉर्मल निकला। उसके बावजूद मैं कंसीव नहीं कर पा रही हूं। ऐसे में हमें क्या करना चाहिए? आईवीएफ करवाने का सही प्रोसीजर क्या है और इसका कुल ख्ार्च कितना आएगा ? क्या आईवीएफ से वाकई कोई फायदा मिल सकेगा?

prime article banner

शुभा त्रिपाठी, दिल्ली

सबसे पहले तो यह चेक करवाइए कि सारे टेस्ट्स में आपकी ट््यूब खुली है या नहीं। ट्यूब खुली होने पर आप दो बार आईयूआई करवा सकती हैं। आईवीएफ तकनीक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आईवीएफ में भ्रूण मशीन में तैयार कर गर्भाशय में डाला जाता है। इसमें इंजेक्शन दिए जाते हैं और स्त्री के अंडों का मिलान पति के शुक्राणुओं से करवाया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग डेढ लाख का ख्ार्चा आएगा। जल्द ही किसी आईवीएफ एक्सपर्ट से संपर्क करें।

मेरी उम्र 38 साल है। करियर के चलते शादी काफी देर से हुई थी। अब हम बेबी प्लैन करना चाहते हैं। लेकिन मैं कंसीव नहीं कर पा रही हूं। मेरे पीरियड्स अनियमित हैं। डॉक्टर्स को कई बार दिखाया, कुछ टेस्ट्स हुए थे और दवाइयां भी दी गई थीं लेकिन दो-तीन महीने बाद ही समस्या पहले जैसी हो गई। कभी-कभी पीरियड्स सिर्फ एक या दो दिन तक ही रहते हैं। क्या आईवीएफ तकनीक से इस समस्या का समाधान हो सकता है?

सविता, गाजियाबाद

आईवीएफ की सफलता उम्र के साथ कम भी हो सकती है पर इस उम्र में आईवीएफ का सहारा लेना चाहिए। कभी-कभी डोनर अंडों की सहायता भी लेनी पडती है। जल्द से जल्द एक कुशल आईवीएफ एक्सपर्ट और सभी सुविधाओं वाले आईवीएफ सेंटर में संपर्क करें।

मैंने दो बार भोपाल में आईवीएफ करवाया है लेकिन एक बार भी सफलता नहीं मिली। आईवीएफ के दौरान मुझे सिर्फ फाइनेंस को लेकर ही प्रॉब्लम नहीं हुई बल्कि इंजेक्शन और दवाइयों के कारण मेरा शरीर भी पहले से बहुत ज्यादा कमजोर हो गया है। मैं कोई भी काम सही ढंग से नहीं कर पा रही हूं। मैं बहुत परेशान हूं। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं। कृपया उचित मार्गदर्शन दें।

शैलजा, भोपाल

आईवीएफ की सफलता की गारंटी हर हॉस्पिटल के साथ अलग होती है। सबसे पहले हिस्ट्रोस्कोपी द्वारा बच्चेदानी की जांच, टीबी एवं इलाज इसकी सफलता दर बढाता है। इससे इलाज 60 प्रतिशत तक हो सकता है। किसी अच्छे आईवीएफ सेंटर में संपर्क करें, जिसमें सभी जरूरी सुविधाएं हों। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अपने खानपान व सेहत पर विशेष रूप से ध्यान दें।

मेरी शादी को 5 साल हो चुके हैं। मुझे कंसीव करने में समस्या हो रही थी। डॉक्टर्स ने टेस्ट करने पर बताया कि फैलोपियन ट््यूब में गांठ है। मैंने ऑपरेशन भी करवा लिया है लेकिन 3 साल बाद भी मैं कंसीव नहीं कर पा रही हूं। क्या आईवीएफ में इस समस्या का उचित समाधान है ? क्या मैं उससे कंसीव कर पाऊंगी?

किरण, वैशाली

फैलोपियन ट््यूब में कोई दिक्कत या गांठ होने की स्थिति में केवल आईवीएफ ही एक सक्षम इलाज है। बिना देर किए आप किसी कुशल आईवीएफ एक्सपर्ट से संपर्क कर लें। आपकी समस्या का जल्द इलाज हो जाएगा और आप कंसीव कर सकेंगी। ऐसा आईवीएफ सेंटर ही चुनें जहां सभी जरूरी सुविधाएं हों।

मेरी उम्र 32 वर्ष है। हमारी शादी को 4 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक संतान सुख से वंचित हूं। शुरू के 2 साल तक हम बच्चा नहीं चाहते थे। तब मैंने पिल्स का सहारा लिया था। इधर 3 साल से हम ट्राई कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिली। हमें क्या करना चाहिए ? गर्भधारण न कर पाने की क्या वजह हो सकती है? क्या अब कुछ संभव है ? क्या इस समस्या का समाधान हो सकता है ? कृपया उचित मार्गदर्शन करें।

पूनम, गुडगांव

आप दोनों को कुछ जरूरी टेस्ट करवाने होंगे। गर्भधारण न कर पाने के कई कारण हो सकते हैं। ये सारी बातें जांचों से साफ हो पाएंगी। अपने पति की सीमेन एनालिसिस करवाएं। साथ में अपना हॉर्मोन टेस्ट और ट््यूब का एक्स-रे भी करवाएं। उसी के हिसाब से इलाज संभव हो पाएगा। नई तकनीकों से हर तरह की समस्या का उचित समाधान मिल जाता है।

डॉ. शोभा गुप्ता

आईवीएफ एक्सपर्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.