Move to Jagran APP

स्टाइल से ओढ़ें दुपट्टा

दुपट्टा हमेशा से इंडियन आउटफिट्स का सेंटर पीस रहा है लेकिन अब इस ट्रडिशनल ओढऩी में ग्लैमर भी ऐड हो गया है।स्टाइलिश लुक देने के लिए सखी से सीखें दुपट्टा ओढऩे के कुछ नायाब तरीके।

By Edited By: Published: Mon, 05 Sep 2016 01:59 PM (IST)Updated: Mon, 05 Sep 2016 01:59 PM (IST)
स्टाइल से ओढ़ें दुपट्टा
कंधे के चारों तरफ ड्रेप करें। एलीगेंट लुक हर किसी को पसंद आता है। दुपट्टे को कंधे के चारों तरफ ड्रेप करना स्कूली दिनों की याद दिलाता है, जब पहली बार हम दुपट्टा ओढऩा सीखते हैं। दुपट्टे को कैरी करने का यह सबसे आसान और कंफर्टेबल तरीका है। यह तरीका किसीफ्रेंड के रिसेप्शन या सगाई के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर लाइट सूट या अनारकली पहनी हों तो इसके साथ हेवी एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा कैरी करें। प्लेन सूट के साथ हेवी दुपट्टे का कॉम्बिनेशन आउटफिट में ग्लैमर ऐड करता है। इस लुक को एक बार ट्राई कीजिए और दुपट्टे को अपना जादू बिखेरने दीजिए। गर्दन से चिपका दुपट्टा दुपट्टे को गर्दन से चिपका कर रखना ड्रेपिंग का एकदम वर्सेटाइल तरीका है। अगर आप ऑफिस जा रही हैं तो गर्दन पर स्कार्फ की तरह लपेटा हुआ दुपट्टा पहन सकती हैं। आप इसे खूबसूरत कुर्ती या ब्लेजर के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ब्लेजर के साथ दुपट्टे का इस्तेमाल स्कार्फ की तरह किया जा सकता है। अगर आप भागदौड वाला काम कर रही हैं तो स्कार्फ की तरह दुपट्टे का इस्तेमाल आपको कंफर्ट का एहसास कराएगा। केप स्टाइल दुपट्टे का सबसे सेफ स्टाइल है, उसे केप की तरह फैला कर लगाना। यह आपको सलेब्रिटी जैसी फीलिंग देता है। अगर आप दुलहन हैं या किसी फैमिली फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं तो दुपट्टे को केप की तरह कैरी करना परफेक्ट आइडिया है। इसके लिए लाइट वेट, नेट या हलके प्रिंट वाले दुपट्टे का इस्तेमाल करें। एक कंधे पर दुपट्टा अकसर लडकियां यह तरीका अपनाती हैं और इसे अपनाने की एक बडी वजह भी है। दरअसल यह तरीका आसान और कंफर्टेबल होने के साथ-साथ आपको एलीगेंट लुक भी देता है। इसके अलावा, अगर आप एक ही कंधे पर दुपट्टा रखती हैं तो दूसरी साइड से आउटफिट की एंब्रॉयडरी या प्रिंट्स की झलक भी साफ देखने को मिलती है। इसके लिए आप किसी डिजाइनर से टिप्स भी ले सकती हैं। कमर के चारों ओर ड्रेप करें दुपट्टा कैरी करने का सबसे दिलचस्प तरीका है कि उसे अपनी कमर के चारों ओर ड्रेप करके दूसरे कंधे पर हैंग कर लें। आपने यह स्टाइल कई फिल्मों में लीड ऐक्ट्रेसेज को कैरी करते देखा होगा। चाहें तो उनके स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। संगीता सिंह फोटोज : संजीव कुमार

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.